Last Updated:March 02, 2025, 23:59 ISTHelicopter rent in marriage: दुल्हन और दूल्हा दोनों स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. यह शादी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अन्य लोगों के लिए चर्चा का विषय है. कुछ लोग इसे बहुत अच्छा बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि…और पढ़ेंग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादी चर्चा का विषय बन गई. इसके चर्चा की वजह भी खास है. इस शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंच गया. हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव में उतरी तो देखने वालों की भीड़ टूट पड़ी. विदाई के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर वापस दूल्हा अपने गांव पहुंचा. उड़न खटोले वाली ये शादी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
जमकर वायरल हो रही उड़न खटोले की शादीग्रेटर नोएडा के भनौता गांव के प्रधान महेश ने अपने बेटे ओम की शादी नोएडा के झटट गांव के रहने वाले धर्मवीर भाटी की बेटी चंचल के साथ तय की थी. 26 फरवरी को शादी होनी तय हुई थी इस बीच दुल्हन ने दूल्हे से हेलीकॉप्टर से डोली ले जाने की इच्छा जाहिर की. इस पर दूल्हे ने हेलीकॉप्टर किराए पर बुक किया.
6 लाख का हेलीकॉप्टर हुआ बुककरीब 5 से 6 लख रुपए खर्च कर ओम 26 फरवरी को हेलीकॉप्टर से बारात लेकर नोएडा दुल्हन के घर पहुंचे. इसके लिए प्रशासनिक अनुमति के बाद दोनों गांव में हेलीपैड भी बनाए गए थे. दूल्हे को छोड़ने के बाद हेलीकॉप्टर को वापस भेजा गया. अगले दिन 27 फरवरी की सुबह 9:00 बजे दुल्हन के साथ बारात विदा हुई तब फिर से हेलीकॉप्टर दुल्हन को लेने पहुंचा.
दुल्हन और दूल्हा दोनों स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. दूल्हे के पिता का फर्नीचर का शोरूम है. यह शादी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अन्य लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोग इसे बहुत अच्छा बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि यह फिजूल का खर्च है और दिखावा है.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 02, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshहेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, चारों तरफ मचा हल्ला, जानें वजह