Last Updated:March 02, 2025, 23:07 ISTamu new update: एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि रमजान के दौरान यह संशोधित समय-सारणी छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी साबित होगी. इससे उन्हें अपने…X
एएमयू ने रमजान के लिए बदला टाइम टेबल, छात्रों को मिलेगी राहत, जाने नया शेड्यूलअलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान पठन-पाठन के समय में विशेष बदलाव किए हैं. इससे स्टूडेंट्स और शिक्षण संकाय उपवास के साथ अपनी अकादमिक गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि वे रमजान के दौरान धार्मिक कर्तव्यों और अपनी पढ़ाई में संतुलन बनाए रख सकें.
जानकारी देते हुए एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि रमजान के दौरान, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिना किसी ब्रेक के कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसका अर्थ यह है कि इन दिनों छात्रों को पूरे समय तक लगातार अध्ययन करना होगा. इससे वे अपनी पढ़ाई समय पर पूरा कर सकेंगे और साथ ही इफ्तार और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय पा जाएंगे. इस निर्णय से यह सुनिश्चित किया गया है कि छात्रों को अधिकतम शैक्षणिक लाभ मिले और साथ ही वे उपवास के कारण थकान महसूस किए बिना अध्ययन कर सकें.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जुमे (शुक्रवार) के दिन कक्षाओं के समय में विशेष परिवर्तन किया गया है. शुक्रवार को कक्षाएं सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी. जुमे की नमाज मुस्लिम समुदाय के लिए एक विशेष और महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने समय-सारणी में बदलाव किया है. इससे छात्रों और शिक्षकों को जुमे की नमाज अदा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और वे इबादत के साथ अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियों को भी पूरा कर सकेंगे.
उमर पीरजादा ने बताया कि रमजान के दौरान यह संशोधित समय-सारणी छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी साबित होगी. इससे उन्हें अपने धार्मिक और अकादमिक दायित्वों को संतुलित करने का अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाते हुए सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्टूडेंट को शिक्षा में कोई बाधा न आए और वे रमजान के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. एएमयू हमेशा से अपने छात्रों की जरूरतों को प्राथमिकता देता आया है और यह बदलाव उसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 02, 2025, 23:07 ISThomeuttar-pradeshएएमयू ने रमजान के लिए बदला टाइम टेबल, स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, ये है शेड्यूल