Virat Kohli 300 ODI Match created history in Dubai entered the club of Sachin Tendulkar Ganguly and Dravid | विराट कोहली का ‘तिहरा शतक’, दुबई में रचा इतिहास, सचिन-गांगुली और द्रविड़ के क्लब में मारी एंट्री

admin

Virat Kohli 300 ODI Match created history in Dubai entered the club of Sachin Tendulkar Ganguly and Dravid | विराट कोहली का 'तिहरा शतक', दुबई में रचा इतिहास, सचिन-गांगुली और द्रविड़ के क्लब में मारी एंट्री



Virat Kohli 300 ODI Match: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही भारत के सुपरस्टार विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (2 मार्च) को वनडे में स्पेशल ‘तिहरा शतक’ लगाया. विराट वनडे क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर बन गए. इसके साथ ही उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के स्पेशल क्लब में एंट्री मार ली है.
2008 में किया था डेब्यू
कोहली ने मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप में भारत अंडर-19 के साथ अपनी जीत के बाद अगस्त 2008 में रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. विराट ने तब से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगातार अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लगभग 17 साल बाद कोहली युवा खिलाड़ियों के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लाइव अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
दिग्गजों के क्लब में विराट
कोहली के अलावा 300 या उससे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह हैं. अब विराट इस स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. हालांकि, विराट के लिए बल्लेबाज के तौर पर यह मैच यादगार नहीं रहा. वह 14 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए.
300 या उससे अधिक वनडे खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूचीसचिन तेंदुलकर – 463 मैचएमएस धोनी – 347 मैचराहुल द्रविड़ – 340 मैचमोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 मैचसौरव गांगुली – 308 मैचयुवराज सिंह – 301 मैचविराट कोहली – 300 मैच
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 ने चौंकाया, ‘मिस्ट्री स्पिनर’ की अचानक लग गई लॉटरी
न्यूजीलैंड ने जीता टॉसमैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम में एक बदलाव हुआ. बाएं हाथ के धांसू ओपनर डेवोन कॉन्वे को बाहर किया गया. उनके स्थान पर ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को मौका मिला. दूसरी ओर, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबको चौंकाते हुए फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में रखा गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया एक या दो नहीं, बल्कि चार स्पिनरों के साथ उतरी है. वरुण के साथ अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के.
 



Source link