यूपी के इस शहर में आयोजित हुई अनोखी दौड़, सड़कों पर निकले हर उम्र के लोग, खूब हो रही चर्चा

admin

यूपी के इस शहर में आयोजित हुई अनोखी दौड़, सड़कों पर निकले हर उम्र के लोग, खूब हो रही चर्चा

Last Updated:March 02, 2025, 14:54 ISTGreater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ‘ग्रुप 108 10K रन’ में 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा दिया. ग्रुप 108 के एमडी संचित भूटानी ने फिटनेस को रोजमर्रा की आदत बनाने पर जोर दिया.X

यूपी के इस शहर में एक ऐसी दौड़, जिसकी होने लगी चारों तरफ चर्चा, सैकड़ो लोग बोले-

धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार सुबह आयोजित ‘ग्रुप 108 10K रन’ में फिटनेस प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ग्रैंडथम, पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक से शुरू हुई इस दौड़ में 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का संदेश दिया. यह आयोजन ग्रुप 108 की ओर से से किया गय.। इस इवेंट में हर उम्र के धावकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.

इस रनिंग इवेंट को तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित किया गया, जिससे हर उम्र और फिटनेस लेवल के धावकों को मौका मिला. प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ दौड़ पूरी की और एक-दूसरे को प्रोत्साहित किया.

ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर, संचित भूटानी ने कहा कि फिटनेस सिर्फ एक दिन की बात नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदत होनी चाहिए. इस इवेंट के जरिए हमने एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. एमडी, डॉ. अमिष भूटानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को हेल्दी और एक्टिव बनाने में योगदान देना भी है. इस तरह के आयोजन लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं और हमें खुशी है कि इतने प्रतिभागियों ने इस पहल का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाया.

इस आयोजन में NEFOWA का विशेष सहयोग रहा, जिससे नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों की भागीदारी बढ़ी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी रन में हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की.
Location :Greater Mumbai,Mumbai,MaharashtraFirst Published :March 02, 2025, 14:53 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में आयोजित हुई अनोखी दौड़, सड़कों पर निकले हर उम्र के लोग

Source link