India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा. ICC टूर्नामेंट्स में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में 70 रन से शिकस्त दी थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ है. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता था. अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में फिर से आमने-सामने होंगी.
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बनेगा ‘ब्रह्मास्त्र’!
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में एक खिलाड़ी टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र साबित होगा. हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत दिला सकते हैं. हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के प्रबल दावेदार हैं. हार्दिक पांड्या भारत के सबसे माहिर मैच विनर खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पांड्या बड़ा रोल निभा सकते हैं. हार्दिक पांड्या लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही वह नंबर-6 के विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं.
अकेले दम पर जिता सकता है मुकाबला
हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश कर सकते हैं और गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट भी निकालकर दे सकते हैं. फील्डिंग में भी हार्दिक पांड्या तेज तर्रार रन आउट करने और मुश्किल कैच पकड़ने में माहिर हैं. हार्दिक पांड्या इस काबिलियत की वजह से एक बहुत खतरनाक ऑलराउंडर बन जाते हैं. जब-जब टीम इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उसके पास हार्दिक पांड्या मौजूद है. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक पांड्या ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 1813 रन बनाने के अलावा 89 विकेट भी झटके हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 50 वनडे मैचों में भारत को हराया है. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है.