Last Updated:March 02, 2025, 08:52 ISTBallia News: वैसे तो आपने गाय की तमाम नस्लों के बारे में देखा और सुना होगा, लेकिन आज हम आपको ‘होल्स्टीन फ्रीजियन’ गाय के बारे में बताएंगे. यह गाय डेली 25 लीटर दूध देती है. हालांकि इस गाय को गर्मी से बचाने की जर…और पढ़ेंX
HF गाय की खासियत हाइलाइट्सहोल्स्टीन फ्रीजियन गाय रोज 25 लीटर दूध देती है.इस गाय का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है.गर्मी से बचाने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है.बलिया: हर पशु पालक यही सोचता है कि आखिरकार वह किस नस्ल के पशु को पाले, जिसमें उसको अधिक मुनाफा हो. आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं. दरअसल, एक ऐसी गाय की नस्ल है, जिसका कोई जवाब नहीं है. यह गाय रोजाना 25 लीटर दूध देने वाली है. इस गाय की खासियत हैरान करने वाली है. इसका दूध न केवल गाढ़ा होता है. बल्कि कई पोषक तत्त्वों से भरपूर होता है. इस नस्ल के गायों का पालन पोषण करने में भी कोई तामझाम भी नहीं है. केवल इन गायों को गर्मी से दूर रखने की जरूरत होती है.
बलिया राजकीय पशु चिकित्सालय नगर के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसडी द्विवेदी ने कहा कि पशु पालकों के लिए ‘होल्स्टीन फ्रीजियन’ नस्ल की गायों का कोई जवाब नहीं है. पशुपालक इस गाय का पालन पोषण कर मालामाल बन सकते है. इन गायों का दूध अधिक मात्रा के साथ गुणवत्ता से भी भरपूर होता है.
ऐसे करें इन गायों की पहचानहोल्स्टीन फ्रीजियन नस्ल की गाय अधिकतर सफेद रंग की होती है. इसके ऊपर काला या लाल रंग का निशान रहता हैं. हालांकि कुछ-कुछ में काले और लाल दोनों ही रंग के धब्बे पाए जाते हैं. इसका दूध साढ़े तीन से चार प्रतिशत वसा, A1 और A2 बीटा कैसिइन प्रोटीन, मैक्रोन्यूट्रिएंट्स, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है.
इन गायों को गर्मी से है नफरत
इसका दूध न केवल पोषक तत्वों से भरपूर होता है. बल्कि रोज कम से कम 20 से 25 दूध भी देती है, लेकिन इसे साधारण गायों की तुलना में अधिक ख्याल रखना पड़ता है. दरअसल, इन्हें गर्मी बहुत लगती है. ठंडी में तो कोई बात नहीं, लेकिन गर्मी के दिनों में इन्हें लू न लगने दें. इन्हें पंखे के नीचे रखना चाहिए. वैसे लोग कूलर की व्यवस्था कर लेते हैं. गर्मी में हमेशा पानी पिलाते रहें. सब मिलाकर इनको गर्मी से बचाने की आवश्यकता होती है.
जानें दूध बढ़ाने का अचूक उपायपशु पालक 4 किलो दूध के हिसाब से 1 किलो पशु आहार और 30 ग्राम प्रतिदिन नमक जरूर खिलाएं. हर 6 महीने पर कीड़े की दवा दे. मिनरल मिक्चर 50 ग्राम सुबह और शाम देना कारीगर साबित होगा. हरे चारे जरूर खिलावे इससे दूध भी बढ़ेगा और पशु जल्द बीमार भी नहीं पड़ेगा.
Location :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :March 02, 2025, 08:12 ISThomeagricultureगाय है या ATM! 25 लीटर रोज देती है दूध, पौष्टिकता से है भरपूर, जानें खासियत