बरेली में यहां हो रहा है दिल में छेद का फ्री इलाज, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ

admin

comscore_image

Last Updated:March 01, 2025, 23:34 ISTheart hole treatment for child: 20 साल से कम उम्र के बच्चों के दिल में छेद की समस्या है और आपके पास इलाज के पैसे नही हैं तो परेशान होने की जरूरत नही हैं. इसका मुफ्त इलाज मिलेगा लेकिन इसकी एक शर्त है…X

रोटरी क्लब, गिफ्ट ऑफ़ लाइफ.बरेली: छोटे बच्चों में और कई बार तो नवजातों में भी दिल के छेद की समस्या होती है. यहां तक कि बच्चे के पेट में रहते हुए भी कई बार डॉक्टर पता लगा लेते हैं कि बच्चे के दिल में छेद है. तो यदि आप भी बच्चे के दिल में छेद से जुड़ी तकलीफ से गुजर रहे हैं तो यह खबर आपको फायदा पहुंचा सकती है. उत्तर प्रदेश के बरेली के राजेंद्र नगर में लगने वाले रोटरी क्लब समाज सेवी संस्था गिफ्ट ऑफ लाइफ की तरफ से हृदय रोग से जुड़े मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है. हालांकि, यहां बरेली के आसपास के ही लोगों का इलाज किया जाता है.

आपको बता दें कि यहां आसपास के उन हृदय रोगी बच्चों का इलाज होता है जिनकी उम्र 20 साल से कम होती है और उसका इलाज कराने के लिए परिजनों के पास पर्याप्त रकम नहीं होती है. ऐसे में यह संस्था उनके बच्चों का इलाज बड़े-बड़े अस्पतालों में सफलता पूर्वक कराते है. आप यहां के अध्यक्ष या फिर रोटरी क्लब के किसी भी मेंबर से संपर्क कर सकते हैं.

अपने बच्चों का इलाज करवाने आए राकेश कुमार ने बताया कि जब वे रोहिलखंड अपने बच्चों को दिखाने लेकर गए थे तो वहां के डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे के दिल में छेद है. डॉक्टर ने ही उन्हें मुफ्त इलाज करने वाली संस्था के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन एआईआईएमएस हॉस्पिटल में कराया गया जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी. उनका कहना है कि अब हमारा बेटा बिल्कुल स्वस्थ है.

इस पर इस रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने लोकल 18 को बताया कि जिन लोगों के पास ऑपरेशन कराने के लिए पर्याप्त रकम नहीं होती है उन बच्चों का इलाज दिल्ली के बड़े-बड़े अस्पतालों में ले जाकर कराया जाता है. उनके मुताबिक आज तक 154 ऑपरेशंस कराए गए हैं. हाल ही में उन्होंने चार बच्चों का कोटा इंस्टिट्यूट के हॉस्पिटल में इलाज कराया. अध्यक्ष ने बताया कि कैंप के बारे में अनाउंस किया गया था कि बरेली के आसपास के जो बच्चे रह गए हैं जिनका इलाज नहीं हो पाया है वह अपना रजिस्ट्रेशन कर दें जिससे उनका भी इलाज कराया जा सके.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 23:34 ISThomeuttar-pradeshबरेली में यहां हो रहा है दिल में छेद का फ्री इलाज, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ

Source link