Last Updated:March 01, 2025, 18:10 ISTJhansi News : झांसी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत लाभ लेने वाले चिन्हित किए गए हैं. यहां एक ही परिवार के पति-पत्नी दोनों लाभ ले रहे थे. ऐसे परिवारों की संख्या 4065 है जबकि योजना में एक ही…और पढ़ेंX
फाइल फोटो हाइलाइट्सझांसी में 4065 पति-पत्नी उठा रहे थे किसान सम्मान निधि का लाभ.अब पति-पत्नी में से किसी एक को अकाउंट सरेंडर करना होगा.सत्यापन के दौरान यह फर्जीवाड़ा सामने आया.झांसी : झांसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ी गडबड सामने आई है. यहां एक ही परिवार में पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. झांसी जिले में 4065 पति-पत्नी ऐसे हैं जो इस योजना लाभ उठा रहे हैं. नियम के तहत परिवार के एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ मिल सकता है. अब पति-पत्नी में से किसी एक को अपना अकाउंट सरेंडर करना होगा.
कृषि विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि जिले में 4065 पति-पत्नी ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. जिले के मऊरानीपुर विकास खंड में 755, गुरसराय में 632, बंगरा में 587, मोंठ में 577, बामौर में 530, चिरगांव में 538, बबीना में 357, बड़ागांव विकास खंड में 244 कृषक ऐसे हैं जिनके घर में एक से ज्यादा लोग इस योजना का का लाभ उठा रहे हैं. अब इन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
परिवार में सिर्फ 1 को मिल सकता है लाभउप निदेशक कृषि महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में परिवार के किसी एक ही सदस्य को लाभ मिल सकता है. जहां भी पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठा रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. यह नियमों के हिसाब से गलत है. एक परिवार में एक ही सदस्य को लाभ मिलेगा. किसी एक व्यक्ति को अपना नाम सरेंडर करना होगा. अपात्र लोगों को इस योजना से तुरंत बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं. परिवार से एक ही लाभार्थी को फायदा मिलेगा.
सत्यापन के दौरान हुआ खुलासागौरतलब है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी कृषक को 2000 रुपए की तीन समान किश्तों में 6000 रुपए उनके खाते में दिए जाते हैं. किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की भूलेख विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश हैं. सरकार द्वारा किसानों को 19वीं किस्त की जारी की है. ऐसे में सभी का सत्यापन और केवाईसी किया जा रहा था. इस दौरान यह मामला सामने आया.
Location :Jhansi,Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 18:10 ISThomeuttar-pradeshझांसी में बड़ा फर्जीवाड़ा… 4065 पति-पत्नी उठा रहे थे किसान सम्मान निधि का लाभ,