Shreyas Iyer won fans hearts have net bowler Jaskiran Singh surprise gift to during practice a pair of shoe | IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को कभी भूल नहीं पाएगा ये ‘बॉलर’, प्रैक्टिस के दौरान किया कुछ ऐसा… देखें VIDEO

admin

Shreyas Iyer won fans hearts have net bowler Jaskiran Singh surprise gift to during practice a pair of shoe | IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को कभी भूल नहीं पाएगा ये 'बॉलर', प्रैक्टिस के दौरान किया कुछ ऐसा... देखें VIDEO



Shreyas Iyer: इंटरनेशनल क्रिकेट के कई स्टार्स अपनी दरियादिली से फैंस का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही कुछ भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अब किया, जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही है. प्रैक्टिस के दौरान श्रेयस अय्यर ने एक नेट बॉलर को कीमती गिफ्ट देकर उसका दिन बना दिया. अय्यर को यह नेट बॉलर आजीवन भूलने नहीं वाला. स्टार बल्लेबाज से सरप्राइज पाकर यह नेट बॉलर ने खुलकर अपनी खुशी भी जाहिर की. 
अय्यर ने जीता दिल
आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह के लिये यह खास पल था, जब भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी अभ्यास सत्र के दौरान एक जोड़ी जूते भेंट किये. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और क्रिकेट के शौकीन जसकिरण लॉन्गऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे जब अय्यर ने उनके पास जाकर कहा, ‘पाजी क्या हाल चाल, सब बढिया.’ 
दिया ये कीमती गिफ्ट
जसकिरण ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘श्रेयस भाई मेरे पास आये और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है. मैने कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिये कुछ है और उन्होंने मुझे ये जूते दिये. मेरे लिये यह बहुत मायने रखता है.’ जसकिरण ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी की. भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिये नहीं चुने जाने पर वह निराश था, क्योंकि भारतीय टीम के अभ्यास के लिये कई आफ स्पिनर पहले ही से थे. हालांकि, उसकी निराशा प्रसन्नता में बदल गई जब श्रेयस ने उसे उदास जानकर उसे यह तोहफा दिया. 
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2025
‘मेरे जीवन का सबसे खास पल’
जसकिरण ने कहा, ‘मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आईसीसी नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा हूं. आज मेरे जीवन का खास पल था जब श्रेयस अय्यर ने मुझे यह जूते दिये. मैने इस टूर्नामेंट में भारत के लिये फील्डिंग की लेकिन गेंदबाजी का मौका मिलने का इंतजार कर रहा था. मैने पाकिस्तान और बांग्लादेश को गेंदबाजी की जो बहुत अच्छा अनुभव रहा.’ 
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाथ खोलना चाहेंगे अय्यर
बात करें के मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन की तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब उनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने पर होंगी. जसकिरण ने एक इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत को गेंदबाजी करना चाहते हैं जो खब्बू बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया का हर बल्लेबाज खास है, लेकिन मुझे ऋषभ पंत पसंद है, क्योंकि वह बायें हाथ का बल्लेबाज है और उसे गेंदबाजी करना रोचक होगा.’



Source link