जौनपुर में छात्रों के लिए ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ बना नई उम्मीद.

admin

जौनपुर में छात्रों के लिए 'सेल्फ स्टडी प्वाइंट' बना नई उम्मीद.

Last Updated:March 01, 2025, 16:26 ISTजौनपुर में ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ छात्रों के लिए नई उम्मीद है. 100 रुपये मासिक शुल्क में यह केंद्र शांत वातावरण, आरामदायक फर्नीचर, 24×7 अध्ययन, शुद्ध जल और वाई-फाई देता है.X

self study pointहाइलाइट्स’सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ छात्रों के लिए वरदान बना.100 रुपये में पूरे महीने की पढ़ाई की सुविधा.शांत वातावरण, वाई-फाई, और आरामदायक फर्नीचर उपलब्ध.Self Study Point: जौनपुर में घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ एक नया और किफायती विकल्प बनकर आया है. यह जगह छात्रों को शांत माहौल में एकाग्र होकर पढ़ाई करने का मौका देती है और वह भी बहुत कम पैसे में. सिर्फ़ 100 रुपये महीने में छात्र यहां बेफ़िक्र होकर पढ़ाई कर सकते हैं.

बढ़ती जरूरत और ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ का महत्वआजकल कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी की फ़ीस बहुत ज़्यादा है, जिससे गरीब छात्रों को पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ उन छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो शांत माहौल में ध्यान लगाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. इस सेल्फ स्टडी प्वाइंट में सुबह से लेकर देर रात तक पढ़ाई करने की सुविधा है जिससे स्कूल-कॉलेज के छात्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र अपने हिसाब से कभी भी आकर पढ़ सकते हैं.

छात्रों को मिल रही विशेष सुविधाएंयहां छात्रों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जैसे शांत और व्यवस्थित माहौल जहां वे बिना किसी रुकावट के एकाग्र होकर पढ़ाई कर सकते हैं. सिर्फ़ 100 रुपये में पूरे महीने के लिए मिलने वाली यह सुविधा किसी भी कोचिंग या लाइब्रेरी के मुकाबले बहुत सस्ती है. लम्बे समय तक आराम से पढ़ाई कर सकें, इसके लिए आरामदायक कुर्सी-टेबल का भी इंतज़ाम है. कुछ जगहों पर तो 24 घंटे पढ़ाई करने की सुविधा भी है जिससे छात्र अपनी सुविधा के हिसाब से कभी भी आकर पढ़ सकते हैं. पढ़ाई में कोई परेशानी न हो इसके लिए अच्छी रोशनी और हवादार कमरे भी हैं. पीने का साफ़ पानी, पंखे, लाइट और वाई-फाई जैसी ज़रूरी सुविधाएं भी यहां मिलती हैं.

छात्रों में बढ़ती लोकप्रियता‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कई छात्रों का कहना है कि उनके घर में शांति और जगह की कमी होने के कारण उन्हें पढ़ाई में दिक्कत आती थी लेकिन ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ में उन्हें पढ़ने के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है. ‘सेल्फ स्टडी प्वाइंट’ उन छात्रों के लिए एक उम्मीद की किरण है जो कम खर्च में अच्छी शिक्षा हासिल करना चाहते हैं. सिर्फ़ 100 रुपये मासिक शुल्क में मिलने वाली यह सुविधा न सिर्फ़ छात्रों को एक अच्छा माहौल दे रही है बल्कि उनके सपनों को पूरा करने में भी मदद कर रही है. अगर ऐसी सुविधा पूरे देश में शुरू हो जाए तो लाखों छात्रों को इसका फ़ायदा मिल सकता है.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 16:26 ISThomecareer’Self Study Point’घर से पढ़ने वाले बच्चों के लिए बना वरदान, मात्र 100 रुपये मे

Source link