Karun Nair Cemnury: घरेलू क्रिकेट में शतकों का अंबार रहा रहे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस 33 साल के बल्लेबाज ने अब विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सेंचुरी ठोक दी. मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ के करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपना दूसरा और फर्स्ट क्लास करियर का 23वां शतक लगाया. उनके शतक से विदर्भ ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जिसे पहली पारी के आधार पर 37 रन की बढ़त भी मिली थी.
मजबूत स्थिति में विदर्भ
शानदार लय में चल रहे करुण नायर की मौजूदा रणजी सीजन में यह चौथी शतकीय पारी है. उनकी इस पारी से विदर्भ ने केरल के खिलाफ खिताबी मुकाबले के चौथे दिन चाय के समय तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 189 रन बना कर स्थिति काफी मजबूत कर ली है. अपने तीसरे रणजी खिताब की ओर बढ़ रहे विदर्भ ने पहली पारी में 37 रन की बढ़त हासिल की थी, जिससे उसकी कुल बढ़त 226 रन की हो गयी है.
नायर ने ठोका एक और शतक
चायकाल तक करुण नायर 187 गेंद में 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए दानिश मालेवर के साथ 182 रन की बड़ी साझेदारी कर मैच पर विदर्भ का दबदबा कायम किया. मालेवर ने 161 गेंद में पांच चौके की मदद से 73 रन बनाये. नायर पहली पारी में भी शतक के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन 86 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए. उन्होंने पिछले 10 मैचों में यह छठा शतक है. इससे यह पता चलता है कि वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
यह शतक नायर का रणजी ट्रॉफी फाइनल में दूसरा शतक था, जो उन्होंने 2013-14 में कर्नाटक के लिए टूर्नामेंट में अपने डेब्यू सीजन के बाद से चार बार खेला है. पिछली पारी में, नायर ने अपने 152वें मैच में 8000 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे किए थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी सीजन में पहली बार 800 से अधिक रन भी बनाए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया रनों का अंबार
पिछले महीने विजय हजारे ट्रॉफी अभियान के बाद करुण नायर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने सात पारियों में 752 रन और पांच शतक बनाए थे. वह रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल थे. नायर ने हैदराबाद के खिलाफ विदर्भ के आखिरी लीग मैच में शतक लगाया और तमिलनाडु पर क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ अपने 22वें फर्स्ट क्लास शतक का जश्न मनाया. बताते चलें कि नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बना चुके हैं. वह ऐसा करने वाले दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय हैं.
लड़खड़ाई पारी को संभाला
विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में सात रन पर दो विकेट गंवा कर मुश्किल में थे, लेकिन नायर और मालेवर ने धैर्य और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए उसे मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अक्षय चंद्रन ने मालेवर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इससे पहले अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (1) को आउट किया. वहीं, मध्यम तेज गेंदबाज एम डी निधीश ने ध्रुव शोरे (5) को अगले ओवर में पवेलियन भेजा.