रमजान 2025: 2 मार्च से शुरू, जानें सहरी और इफ्तार का समय.

admin

रमजान 2025: 2 मार्च से शुरू, जानें सहरी और इफ्तार का समय.

Last Updated:March 01, 2025, 14:31 ISTRamadan 2025 Sehri Iftar Timing: भारत में रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च यानि रविवार से प्रारंभ हो रहा है. रविवार से रोजा रखा जाएगा. आइए जानते हैं आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, प्रयागराज जैसे यूपी के बड़े शहरों में सेहरी…और पढ़ेंअलीगढ़,आगरा,लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक, जाने यूपी में सहरी इफ्तार की टाइमिंगअलीगढ़ : इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुस्लिम भारत में रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च रविवार से शुरू हो रहा है. रविवार के दिन से ही रोजा रखा जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान एक पवित्र म​हीना है, जिसमें पूरे माह रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां माह है. इस पूरे माह खुदा के बताए रास्ते पर चलने और मानवता की सेवा करने की कोशिश होती है.

गौरतलब है कि रमजान के पाक महीने में इंसान को बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. रमजान के महीने में झूठ बोलना, चुगली करना, दूसरों को दुख पहुंचाना, झगड़ा करना और कोई अपराध करने से दूर रहना चाहिए. रोज़े के दौरान कुछ खाने के अलावा सिगरेट, तंबाकू आदि के सेवन करने से भी रोजा टूट जाता है. रमजान के महीने में कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही इस महीने पूरी तरह से पाक रहना होता है. हालांकि, इस्लाम के मुताबिक इंसान को हर वक्त पाक रहना जरूरी है.

क्या है सहरी और इफ्ताररमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्य उदय से पहले सहरी करते हैं. उसके बाद नमाज पढ़ी जाती है. फिर वे दिनभर रोजा रखते हैं. शाम के समय में जब सूर्य ढलता है तो उसके बाद खजूर खाकर रोजा खोलते हैं. फिर शाम की नमाज पढ़ी जाती है. उसके बाद इफ्तार शुरू होता है. इफ्तार के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. लोग अपने परिजनों, दोस्तों और शुभ​ चिंतकों के साथ इफ्तार करते हैं. इस्लामिक मान्यता के अनुसार पवित्र रमजान के महीने में ईमानदारी से कमाए गए पैसों से सहरी और इफ्तार की जाती है.1 मार्च को रमजान का चांद दिखने के साथ ही तरावीह शुरू हो जाएगी और इसी दिन से माहे रमजान की शुरुआत होगी और 2 मार्च से पहला रोजा रखा जाएगा. यूपी में 2 मार्च से सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है.

तारीख सहरी का समय इफ्तार का समय 02 मार्च 20254:49 AM5:46 PM03 मार्च 20254:48 AM5:47 PM04 मार्च 20254:47 AM5:47 PM05 मार्च 20254:46 AM5:48 PM06 मार्च 20254:45 AM5:48 PM07 मार्च 20254:44 AM5:49 PM08 मार्च 20254:43 AM5:49 PM09 मार्च 20254:42 AM5:50 PM10 मार्च 20254:41 AM5:50 PM

Location :Aligarh,Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 14:31 ISThomedharmअलीगढ़,आगरा,लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक, जाने यूपी में सहरी इफ्तार की टाइमिंग

Source link