ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को पिंडली में हल्की सी परेशानी हुई थी.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है आराम
ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम में पांच खब्बू बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उतारा जा सकता है. पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच में मोहम्मद शमी की जगह खेल सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी अभ्यास किया और 13 ओवर डाले. मोहम्मद शमी ने छोटे रनअप के साथ सिर्फ छह सात ओवर फेंके.
‘कोच’ ने दिया बड़ा संकेत
पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी के मैच में मोहम्मद शमी को तीसरे ओवर के बाद ही फिजियो से दाहिने पैर में उपचार कराना पड़ा था. अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के हावभाव से लग रहा था कि भारत सेमीफाइनल से पहले मोहम्मद शमी को ब्रेक दे सकता है. केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव होगा या नहीं , कहा नहीं जा सकता लेकिन सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने संकेत दिया कि गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में बदलाव हो सकता है.
ऋषभ पंत क्यों हुए टीम से बाहर?
इसके अलावा भारत के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी मैच बाहर से देखना कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है. पिछले दो ग्रुप मैचों में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं, जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. रियान टेन डोइशे ने कहा ,‘केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उसे ज्यादा मौके नहीं मिले चूंकि हमें ऋषभ को तैयार रखना था. हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाए, लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है.’