Studying in one’s own government school: Today, the government schools of Amethi are giving modern education to children through their own efforts and are no less than any convent school.

admin

Studying in one's own government school: Today, the government schools of Amethi are giving modern education to children through their own efforts and are no less than any convent school.

Last Updated:March 01, 2025, 12:31 ISTअमेठी के नारायणपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता सिंह ने स्कूल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया है. बच्चों को स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर शिक्षा और सोलर लालटेन की सुविधा मिलती है.X

सोलर लालटेन हाइलाइट्सप्रधानाध्यापिका ममता सिंह ने स्कूल को आधुनिक बनाया.बच्चों को स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर शिक्षा मिलती है.हर बच्चे के पास सोलर लालटेन की व्यवस्था है.अमेठी: एक सरकारी स्कूल की कहानी, जो बताती है कि अगर ठान लो तो कुछ भी मुमकिन है. भादर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर की प्रधानाध्यापिका ममता सिंह ने वो कर दिखाया जो हमेशा से कहा जाता है.

बच्चों को दे रही आधुनिक शिक्षाममता सिंह खुद भी सरकारी स्कूल में पढ़ी हैं और आज उसी लगन से बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रही हैं. इस स्कूल में बच्चों को वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं जो किसी बड़े कान्वेंट स्कूल में होती हैं. यहां बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं, उन्हें कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है और आधुनिक तरीके से पढ़ाई कराई जाती है. हर कमरे में प्रोजेक्टर के साथ स्मार्ट क्लास की सुविधा है. बच्चों के लिए स्कूल में ही लाइब्रेरी है, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच होती है और उन्हें विज्ञान के नए प्रयोगों से भी रूबरू कराया जाता है.

पढ़ाई के लिए दिए सोलर लालटेनखास बात ये है कि इस स्कूल में जापान समेत कई जगहों से वैज्ञानिक आते हैं और बच्चों को नई-नई जानकारियां देते हैं. बच्चों को पढ़ाई के लिए सोलर लालटेन भी दिए गए हैं ताकि बिजली जाने पर भी उनकी पढ़ाई ना रुके.

स्कूल की बदली तस्वीर2010 में जब ममता सिंह ने इस स्कूल की कमान संभाली थी तब यहां की हालत बहुत खराब थी. बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ते थे, लेकिन आज स्कूल की तस्वीर बदल चुकी है. ममता सिंह का कहना है कि ये सब उनके दोस्तों और खुद की मेहनत से मुमकिन हो पाया है. वो चाहती हैं कि जब बच्चे यहां से पढ़कर जाएं तो उन्हें किसी भी अच्छे स्कूल से कम ना आंके.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 12:31 ISThomeuttar-pradeshAmethi School: खुद की सरकारी स्कूल में पढाई, आज बच्चों को दे रही आधुनिक शिक्ष

Source link