India vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश और पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड का भी शिकार करने के लिए तैयार है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ICC टूर्नामेंट्स में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है.
महामुकाबले से पहले खुलकर बोले केएल राहुल
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है. केएल राहुल ने कहा, ‘न्यूजीलैंड टीम को कभी हलके में नहीं लिया जा सकता जिसने हाल ही में भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी हराया था. न्यूजीलैंड हमेशा से बेहद मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम रही है.’ केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी को बेहद कड़ा टूर्नामेंट बताया है.
न्यूजीलैंड टीम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
केएल राहुल ने कहा, ‘यह मेरी पहली चैंपियंस ट्रॉफी है और मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत जल्दी होता है. यह वर्ल्ड कप की तरह नहीं है कि धीमी शुरूआत करने पर भी वापसी का मौका है. इसमें शुरू ही से अच्छा खेलना होता है. किसी मैच को आसान या किसी टीम को कमतर नहीं कहा जा सकता. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है. केएल राहुल ने इस सवाल का भी जवाब दिया है.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 वनडे मुकाबले जीते
केएल राहुल ने कहा,‘मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा. मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं, जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं. हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले. यह मेरा विचार है लेकिन पता नहीं. शायद कुछ और हो.’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 50 वनडे मैचों में भारत को हराया है. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है.