Last Updated:March 01, 2025, 06:17 ISTगोरखपुर से नेपाल की यात्रा किफायती और आसान है. पोखरा, नागरकोट और चितवन नेशनल पार्क प्रमुख आकर्षण हैं. बस, टैक्सी, ट्रेन और फ्लाइट से यात्रा संभव है. कुल खर्च 5000-8000 रुपए तक हो सकता है.X
वहां बजट होटल 800-1500 प्रति रात में मिल जाते हैं.हाइलाइट्सगोरखपुर से नेपाल की यात्रा किफायती और आसान है.पोखरा, नागरकोट और चितवन नेशनल पार्क प्रमुख आकर्षण हैं.कुल खर्च 5000-8000 रुपए तक हो सकता है.गोरखपुर: गर्मी का मौसम आते ही लोग ठंडी जगहों की तलाश में निकल पड़ते हैं. अगर आप गोरखपुर में रहते हैं और कम खर्च में किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो नेपाल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. नेपाल में कई ऐसे स्थान हैं जहां आपको बर्फीले पहाड़, झरने और झीलें देखने को मिलेंगी. खास बात यह है कि, गोरखपुर से नेपाल पहुंचना आसान और किफायती है.
नेपाल में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
1. पोखरा, झीलों और पहाड़ों का शहर नेपाल का पोखरा शहर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां आपको खूबसूरत पहाड़, शांत झीलें और रोमांचक एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव मिलेगा. फेवा लेक (Fewa Lake) यहां की सबसे मशहूर झील है, जहां बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा, देवी फॉल्स (Devi’s Falls) और गुप्तेश्वर गुफा (Gupteshwor Cave) भी दर्शनीय स्थल हैं.
2. नागरकोट, काठमांडू के पास खूबसूरत हिल स्टेशन अगर आप काठमांडू से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते, तो नागरकोट बेहतरीन विकल्प है. यहां से आप हिमालय की चोटियों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. यह स्थान सूर्योदय और सूर्यास्त के शानदार दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है.
3. चितवन नेशनल पार्क, जंगल सफारी का मजा अगर आपको वाइल्डलाइफ पसंद है तो, चितवन नेशनल पार्क जरूर जाएं. यहां आप हाथी सफारी और जंगल वॉक का आनंद ले सकते हैं. यह जगह खासकर परिवार और बच्चों के लिए बहुत पसंद की जाती है.
गोरखपुर से नेपाल कैसे जाएं गोरखपुर से नेपाल जाने के लिए कई सुविधाजनक विकल्प हैं.बस और टैक्सी: गोरखपुर से सनौली बॉर्डर तक बस या टैक्सी लेकर नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं. वहां से काठमांडू, पोखरा या अन्य जगहों के लिए लोकल बसें और टैक्सियां आसानी से मिल जाती हैं.
ट्रेन: गोरखपुर से जनकपुर या बिरगंज के लिए ट्रेन भी उपलब्ध है, जहां से आप आगे का सफर कर सकते हैं.
फ्लाइट: अगर आप जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो गोरखपुर से काठमांडू के लिए सीधी फ्लाइट भी मिलती है.
यात्रा का कुल खर्च कितना आएगा नेपाल की यात्रा बजट फ्रेंडली है. गोरखपुर से पोखरा या काठमांडू तक बस या टैक्सी से जाने में लगभग 1000 से 2000 रुपए का खर्च आएगा. वहां बजट होटल 800-1500 प्रति रात में मिल जाते हैं. लोकल घूमने और खाने-पीने का खर्च भी बहुत कम है, जिससे आपकी पूरी यात्रा 5000-8000 रुपए में हो सकती है.
अगर आप गर्मियों में ठंडी और खूबसूरत जगह घूमना चाहते हैं तो, नेपाल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. कम बजट में आप पहाड़ों, झीलों और झरनों का आनंद ले सकते हैं. तो इस बार गर्मी की छुट्टियों में नेपाल की यात्रा जरूर करें और अपने सफर को यादगार बनाएं.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 06:17 ISThomelifestyleगर्मी में ठंडक का एहसास! सिर्फ 8000 रुपये में करें विदेश दौरा