afghanistan still can qualify For Champions Trophy 2025 semi final know all possible scenarios sa vs eng | Champions Trophy: अफगानिस्तान ने जिसको रौंदा उसकी मदद से ही मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट, जानिए समीकरण

admin

afghanistan still can qualify For Champions Trophy 2025 semi final know all possible scenarios sa vs eng | Champions Trophy: अफगानिस्तान ने जिसको रौंदा उसकी मदद से ही मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट, जानिए समीकरण



Afghanistan Semi Final Qualification Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान को जीवनदान मिला है, जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. जिस तेज रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टारगेट का पीछा कर रहे थे, उनकी जीत निश्चित दिख रही थी. ऐसा होता तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाता, लेकिन मौजूदा हालात में उसकी उम्मीदें जिंदा हैं. स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने रद्द हुए मुकाबले के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली. अब अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इंग्लैंड की मदद की जरूरत है, जिसे उन्होंने 8 रन से शिकस्त दी थी.
बारिश से धुला मुकाबला
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड के तेज अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया 12.5 ओवर में 109-1 के स्कोर पर आरामदायक जीत की ओर बढ़ रहा था. हालांकि, 30 मिनट की बारिश के कारण मैच रद्द हो गया, क्योंकि ग्राउंड स्टाफ यह सुनिश्चित करने में विफल रहा कि मैदान सूखा और खेल शुरू करने के लिए सुरक्षित है. 20 ओवर के मैच के कट-ऑफ समय से एक घंटे से अधिक समय पहले मुकाबला रद्द कर दिया गया.
अफगानिस्तान कैसे क्वालिफाई कर सकता है?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के नतीजे ने यह पक्का कर दिया है कि अफगान टीम के पास अब भी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें हैं, लेकिन काफी कम. अफगानिस्तान के तीन अंक हैं. उनके साउथ अफ्रीका के बराबर अंक हैं. साउथ अफ्रीका को कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड से मुकाबला खेलना है. समीकरण यह बन रहे हैं कि इंग्लैंड की इस मुकाबले में जीत ही अफगानिस्तान को टॉप-4 में जगह दिला सकती है, लेकिन अंग्रेजों को काफी बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम करना होगा.
बन रहा ये समीकरण
अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से आखिरी मैच जीत जाता है, तो लीग स्टेज के खत्म होने के बाद अफगानिस्तान और SA की टीमें बराबर अंक हासिल कर लेंगी. हालांकि, अफगानिस्तान का नेट रन रेट (-0.990) साउथ अफ्रीका (+2.145) से काफी पीछे है. ऐसे में अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है, तो उसे कम से कम 207 रनों से साउथ अफ्रीका को हराना होगा. अगर इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करता है, तो उसे 11.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका कम अंतर से हारता है, तो वह क्वालिफाई कर जाएगा और अफगानिस्तान की टीम का सफर खत्म हो जाएगा. अगर यह मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंच जाएगी.



Source link