IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेलने उतरेंगी. भारत के एक ही पिच पर खेलने के फायदे को लेकर कई सवाल उठे. लेकिन न्यूजीलैंड के ऑफ-स्पिनर माइकल ब्रेसवेल इसे लेकर टेंशन फ्री नजर आए. उन्होंने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने से अनुचित लाभ मिलने की किसी भी चर्चा को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ‘विभिन्न परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्साहित’ है.
अफ्रीकी बल्लेबाज ने की आलोचना
न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले हैं. लेकिन भारत के खिलाफ खेलने के लिए दुबई पहुंची है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर) सहित कुछ क्रिकेटरों ने कहा है कि भारत अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने के कारण फायदे की स्थिति में है. अन्य टीमों को पाकिस्तान में विभिन्न स्थानों की यात्रा करनी पड़ रही है.
क्या बोले ब्रेसवेल?
ब्रेसवेल से जब पूछा गया कि क्या भारत को दुबई में अनुचित लाभ मिल रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘देखिये, इसका फैसला पहले ही हो गया था और अब इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है. यह इसे रोमांचक बनाता है. मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि हम एक अलग मैदान पर अलग तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश करेंगे. हम कोशिश करने, सीखने और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने के लिए उत्साहित हैं.’
ये भी पढ़ें… AFG vs AUS: 17 वाइड और 34 रन एक्स्ट्रा… गेंदबाजों की हरकत पर स्मिथ का रिएक्शन, मिशन था सेमीफाइनल
स्पिनर्स के लिए फायदेमंद पिच
उन्होंने आगे कहा, ‘यहां की पिच स्पिनरों के लिए मददगार लग रही है. इसलिए, जितनी जल्दी हो सके विकेटों से अभ्यस्त होने की कोशिश करना अच्छा होगा. हमने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की पिचों पर खेलने का लुत्फ उठाया है. मुझे लगता है कि हमारे पास किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए एक बहुत अच्छी तरह से संतुलित टीम है. इसलिए उम्मीद है कि हम ऐसा करना जारी रख सकते हैं और जो हमारे सामने है उससे तालमेल बिठा सकते हैं. मुझे लगता है कि पिच के साथ तालमेल बिठाना हमारी टीम की ताकत है. उम्मीद है कि हम एक टीम के रूप में ऐसा करना जारी रखेंगे.’