भीम आर्मी चीफ-सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव – News18 हिंदी

admin

comscore_image

भीम आर्मी चीफ-सांसद चंद्रशेखर करनावल से गांव भगत नगरिया जा रहे थे. भगत नगरिया में ब्राह्मण और दलित परिवारों के बीच हुए विवाद के बाद दलित परिवार से मिलने जा रहे थे. इसी बीच उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया. हमले में दो तीन गाड़ी के टूटे शीशे. कई लोग घायल हो गए.
पथराव में पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है. SSP शैलेश पांडेय ने पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात से इनकार किया है.
हमले के बाद सांसद चंद्रशेखर अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए. थाना सुरीर के गांव परसोती गढ़ी के पास हमला हुआ.

Source link