Do not ignore pain in these upper parts of the body it could be a silent symptom of heart attack | Heart Attack Ke lakshan:बदन के इन ऊपरी हिस्सों में दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं हार्ट अटैक के साइलेंट लक्षण

admin

Do not ignore pain in these upper parts of the body it could be a silent symptom of heart attack | Heart Attack Ke lakshan:बदन के इन ऊपरी हिस्सों में दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं हार्ट अटैक के साइलेंट लक्षण



भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, खास तौर पर युवाओं. इतना ही नहीं हार्ट अटैक दुनिया भर में होने वाली मौतों के सबसे बड़े कारणों में से भी एक है. हालांकि ज्यादातर लोग हार्ट अटैक को अचानक होने वाली घटना के तौर पर देखते हैं लेकिन वास्तव में यह लंबे समय से चल रही प्रक्रिया होती है, जिसमें कई महीनों का समय लगता है. 
ऐसे में इस दौरान कई भी शरीर में नजर आने लगते हैं, जिसकी पहचान करके हार्ट अटैक की जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है. हार्ट अटैक के सबसे गंभीर लक्षण जिसे नजरअंदाज करने की गलती बहुत भारी पड़ सकती है, उसमें ऊपरी हिस्से में होने वाले दर्द शामिल है. यह दर्द आमतौर पर किन जगहों पर होते हैं इसके बारे में आप यहां डिटेल में जान सकते हैं-
इसे भी पढ़ें- स्मोकिंग जितना ही खतरनाक घंटों बैठे रहना, गोदी में आ बरसेंगी ये 19 बीमारी, ये है बचाव का आसान तरीका

कमर के ऊपर दिखने वाले हार्ट अटैक के लक्षण
जबड़े में दर्द
NHS के अनुसार, हार्ट अटैक को कई दिनों पहले जबड़े में होने वाले दर्द से पहचाना जा सकता है. दिल के दौरे के दौरान जबड़े का दर्द असहनीय रूप से महसूस हो सकता है.
गर्दन में दर्द
हार्ट अटैक का एक शुरुआती लक्षण गर्दन में दर्द होना भी है. ऐसे में यदि आपको लंबे समय से गर्दन में दर्द का अनुभव हो रहा है तो इसे मामूली ना समझें और डॉक्टर से जांच करवाएं. 
कंधे में दर्द
हार्ट के नजदीक होने के कारण अटैक होने की स्थिति में कंधे में दर्द का अनुभव होता है. ऐसे में कंधे में होने वाले बिना कारण दर्द को पहचान करके डॉक्टर से जांच कराना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- पहले स्टेज पर कैंसर का पता चल जाए तो जिंदा बचने के कितने चांसेस होते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय
 
पीठ में दर्द
हार्ट अटैक होने का एक लक्षण लगातार लंबे समय से होने वाले पीठ का दर्द भी है. हालांकि कई लोग इसे ज्यादा गलत तरीके से बैठने या सोने का परिणाम समझ लेते हैं लेकिन कई मामलों में यह दिल के दौरे से भी संबंधित होता है.
सीने में दर्द 
सीने में दर्द हार्ट अटैक का एक सबसे कॉमन साइन है. यह केवल दिल का दौरा पड़ने पर ही नहीं बल्कि इसके होने से पहले भी कई बार संकेत के रूप में नजर आ सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link