केएल राहुल ने दिया इंजरी अपडेट, क्या प्लेइंग-XI में मचेगी उथल-पुथल? रोहित-शमी पर चर्चा| Hindi News

admin

केएल राहुल ने दिया इंजरी अपडेट, क्या प्लेइंग-XI में मचेगी उथल-पुथल? रोहित-शमी पर चर्चा| Hindi News



India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को होना है. इससे पहले रोहित शर्मा प्लेइंग-XI से बाहर होने की खबरे तेज थी. अब उन कयासों पर केएल राहुल ने विराम लगा दिए हैं. राहुल ने साफ किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए कोई भी इंजरी कंसर्न नहीं है. यानि प्लेइंग-XI की गुत्थी नहीं उलझेगी. प्रैक्टिस में भी टीम इंडिया की तस्वीर साफ नजर आई. शुभमन गिल भी गुरुवार को बैटिंग करते दिखे. 
क्या बोले केएल राहुल?
केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फिटनेस को लेकर यहां कोई दिक्कत नहीं है जो कोई मुकाबले को मिस करे. सेमीफाइनल से पहले अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाने का प्रलोभन होता है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि ऐसा होगा. सेमीफाइनल से पहले बहुत कम समय बचा है, इसलिए आप चाहेंगे कि खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा खेलने का समय मिले। यह मेरा नजरिया है, लेकिन चीज़ें बदल सकती हैं. मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं.’
शमी-रोहित को थी दिक्कत
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने की दिक्कत का सामना करना पड़ा था. लेकिन वह गेंदबाजी करने वापस आ गए थे. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हैमिस्ट्रिंग के चलते मैदान छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब दोनों पूरी तरह से फिट हैं. 
ये भी पढ़ें… CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बटलर का बड़ा फैसला, बाहर होने के बाद छोड़ी कप्तानी, क्रिकेट जगत में खलबली
2 मार्च को मुकाबला
2 मार्च को न्यूजीलैंड और भारत की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. दोनों टीमों ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच पाइंट टेबल में नंबर-1 की लड़ाई होगी. इस मैच के बाद टीम इंडिया की तैयारी सेमीफाइनल की होगी. 4 और 5 को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच होने हैं. 



Source link