Jos Buttler: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान में बाहर होने के बाद उथल-पुथल मची थी. लेकिन इंग्लैंड टीम के बाहर होते ही बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड की जमकर आलोचना देखने को मिल रही थी. इंग्लैंड को अफगानिस्तान से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड टीम को रिटर्न टिकट मिल गया.
अफगानिस्तान ने किया उलटफेर
बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम को पहले ही मैच में हाइएस्ट टोटल का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन बदकिस्मती से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम को हार झेलनी पड़ी. लगातार दो हार के चलते इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई, जिसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला किया है.
क्या बोले बटलर?
जोस बटलर ने कहा, ‘हाँ, मुझे लगता है कि नतीजे उस स्तर पर नहीं हैं जहाँ उन्हें होना चाहिए और मुझे सभी संभावनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है. और जैसा कि मैंने कहा कि हमें एक टीम के रूप में वापस उस स्तर पर पहुँचने की ज़रूरत है जहाँ इंग्लैंड क्रिकेट को सफ़ेद गेंद के फ़ॉर्मेट में होना चाहिए. और मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि क्या मैं समस्या का हिस्सा हूँ या मैं समाधान का हिस्सा हूँ?’
साउथ अफ्रीका से अगला मैच
इंग्लैंड का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से 1 मार्च को होना है, उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बटलर ने कप्तानी छोड़ दी है. अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच में इंग्लिश टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी करता है. इंग्लैंड के बाहर होने से बटलर काफी निराश नजर आए.