IMLT20: मास्टर्स लीग का रोमांच चरम पर है. एक बार फिर वही पुराने दिग्गज एक बार फिर एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल पर सभी की नजरें थी और अब इस उम्र में भी बल्ले से धमाल दिखाते नजर आए. उन्होंने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ धांसू पारी खेललकर टीम की जीत दिला दी. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को आठ रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
गेल का जलवा
क्रिस गेल ने मुकाबले में जलवा दिखाया. उन्होंने वही अपने पुराने घातक अंदाज से निडरता से चौके-छक्के जमाए. वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद मात्र 7 ओवर में 77 रन की धमाकेदार साझेदारी करने में मदद की. ब्रायन लारा की जगह वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान के रूप में खेलने वाले गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्हें स्मिथ का साथ मिला जिन्होंने अपने बाएं हाथ के साथी के साथ शॉट-टू-शॉट खेलते हुए 25 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी.
गेल के 4 गगनचुंबी छक्के
गेल ने ज़्यादातर बाउंड्री लगाई और गेंदबाजों को चार बड़े छक्के और तीन चौके लगाए, जबकि स्मिथ ने चार चौके और दो छक्के लगाए. लेकिन जैसे ही विंडीज अजेय लग रहा था, इंग्लिश स्पिनरों ने ब्रेक लगा दिया और देखते-ही-देखते विकेटों की संख्या पांच हो गई. लेग स्पिनर क्रिस शॉफिल्ड ने आक्रामक शुरुआत की और तीन गेंदों के अंतराल में शानदार ओपनिंग साझेदारी को तोड़कर खेल को बराबरी पर ला दिया.
ये भी पढ़ें… IPL से टक्कर लेगा पाकिस्तान, आ गई पाकिस्तान सुपर लीग की तारीख, मेगा टूर्नामेंट में भी क्लैश
इंग्लैंड को मिला था 180 रन का टारगेट
इंग्लैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य था. गेल और स्मिथ के बाद देवनारिन ने तीन छक्के लगाकर 23 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए जबकि नर्स ने दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 13 गेंदों में 29 रन बनाए, जिससे पारी 179/6 पर पहुंच गई. इसके बाद विंडीज की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली, सुलेमन बेन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड को रनों के लिए तरसा दिया.