Last Updated:February 28, 2025, 13:47 ISTMirzapur Amrit Pharmacy: मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल में जल्द ही अमृत फार्मेसी स्थापित की जाएगी. अमृत फार्मेसी पर करीब 50 प्रतिशत कम दाम पर दवा लोगों को मिल सकेगी. इससे गरीबों को दवा के साथ ही…और पढ़ेंमंडलीय अस्पतालहाइलाइट्समिर्जापुर में अमृत फार्मेसी जल्द शुरू होगी.कैंसर, हार्ट और सर्जरी की दवाएं 50% कम दाम पर मिलेंगी.गरीबों को सस्ती दवाएं और समुचित इलाज मिलेगा.मिर्जापुर: अगर आप भी मिर्जापुर में सस्ती दर पर कैंसर, हार्ट और सर्जरी की दवा खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल में जल्द ही अमृत फार्मेसी स्थापित की जाएगी. अमृत फार्मेसी पर करीब 50 प्रतिशत कम दाम पर दवा लोगों को मिल सकेगी. इससे गरीबों को दवा के साथ ही समुचित इलाज भी मिल सकेगा.
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में अमृत फार्मेसी की स्थापना के लिए काफी दिनों से प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह प्रयासरत थे. फार्मेसी के संचालन के लिए फर्म का चयन हो गया है. वहीं, कुछ ही दिनों में संचालन शुरू हो जाएगा.
कैंसर और सर्जरी की दवाएं मिलेंगी सस्ती
मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के अधीन आने के बाद मंडलीय अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है. मरीज कैंसर के साथ ही सर्जरी की दवाएं बेहद महंगे दामों पर खरीदते हैं. इससे उनके जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता था. कई मरीज तो दवा महंगा होने की वजह से इलाज को बीच में ही छोड़ देते हैं. मेडिकल कॉलेज की ओर से पहल के बाद शासन ने अमृत फार्मेसी के लिए फर्म का चयन किया है. शासन द्वारा अधिकृत फर्म एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड अमृत फार्मेसी संचालित करेगी. जल्द ही अमृत फार्मेसी का संचालन शुरू हो जाएगा और गरीबों के जेब पर भार कम होगा.
गरीबों के इलाज का सपना होगा साकार
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि अमृत फार्मेसी स्थापित करने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले बीएचयू सहित अन्य हायर सेंटर में यह सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. मंडलीय अस्पताल में संचालन शुरू होने के बाद कैंसर, सर्जरी और हार्ट की दवा बेहद कम दामों पर मिल सकेगी. गरीबों के इलाज का सपना साकार होगा.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 13:47 ISThomelifestyleUP में कैंसर, हार्ट के मरीजों के लिए खुशखबरी, यहां आधे दाम पर मिलेंगी दवाएं