10 हजार की लागत, डेढ़ लाख की कमाई! इस बेहतरीन जुगाड़ से आजमगढ़ का ये किसान हो रहा मालामाल

admin

मुफासा, कुंग फू पांडा जैसी एनिमेशन फिल्‍में बनाने वाले 2000 कर्मचारी बेरोजगार!

Last Updated:February 28, 2025, 08:51 ISTआजमगढ़ का यह किसान अपने खेत से दो तरफा कमाई कर रहा है जहां आमतौर पर किसान खेतों में एक ही फसल बोकर उसे सीजन में मार्केट में बेचकर पैसा कमाते हैं. वहीं कम समय में और आधी लागत में यह किसान अपने खेत में एक साथ दो …और पढ़ेंX

लौकी और मटर की खेतीहाइलाइट्समनोहर सिंह ने एक साथ दो फसलों की खेती से मुनाफा कमाया.10,000 रुपये की लागत से 1.5 लाख रुपये की कमाई.मटर और लौकी की सह-खेती से दोगुना लाभ.आजमगढ़: किसानों ने तकनीक के साथ खेती-किसानी में नए तरीके अपनाकर अपनी आय बढ़ाने का रास्ता खोज निकाला है. कुछ किसान एक ही समय में अपने खेतों में दो फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अजमतगढ़ के किसान मनोहर सिंह भी उन्हीं किसानों में से एक हैं, जो अपने खेत में एक साथ दो सब्जियों की खेती करके अच्छी पैदावार और मुनाफा कमा रहे हैं.

मनोहर सिंह पारंपरिक खेती के साथ-साथ व्यावसायिक सब्जियों की खेती भी करते हैं. वे खेती में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर उत्पादन करते हैं, जिससे उन्हें दोगुना लाभ मिलता है. फिलहाल उन्होंने अपने खेत में एक साथ दो फसलें लगाई हैं और दोनों ही फसलें अच्छी उपज दे रही हैं.

मटर और लौकी की सह-खेतीमनोहर सिंह अपने खेत में लौकी के साथ-साथ मटर की भी खेती कर रहे हैं. दोनों फसलें उनके खेत में लहलहा रही हैं और समय पूरा होने पर अच्छी तरह से विकसित हो रही हैं. दो बीघे में लगाई गई उनकी यह फसल 3 से 4 महीने में तैयार होकर मंडियों में बिकने के लिए चली जाएगी. इससे उन्हें कम लागत में दोगुनी कमाई का मौका मिलेगा.

लोकल 18 से शेयर किया अपना तरीकालोकल 18 से बात करते हुए किसान मनोहर सिंह ने बताया कि उन्होंने नवंबर में अपने खेत में मटर की फसल लगाई थी और उसी के साथ क्यारी बनाकर लौकी की भी फसल लगाई थी. मटर की फसल लगभग तैयार होने को है, जबकि लौकी में फूल आने लगे हैं. मटर के पूरी तरह से तैयार होते-होते लौकी के फल भी निकल आएंगे. उन्होंने बताया कि इस तरह की खेती में सिर्फ 10,000 रुपये का खर्च आया है, जबकि इससे वे एक सीजन में लगभग 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 08:51 ISThomeagriculture10 हजार की लागत, डेढ़ लाख की कमाई! इस बेहतरीन जुगाड़ से किसान हो रहा मालामाल

Source link