10000 रुपए बोनस और एक हफ्ते की छुट्टी… महाकुंभ में तैनात 75 हजार पुलिसकर्मियों को CM योगी आदित्यनाथ का तोहफा

admin

10000 रुपए बोनस, एक हफ्ते की छुट्टी...महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को तोहफा

Last Updated:February 28, 2025, 06:49 ISTMahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 हजार पुलिस कर्मियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की. सफाईकर्मियों को 16 हजार रुपए मिनिमम सैलरी और…और पढ़ेंLucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को दिया तोहफा हाइलाइट्स75 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा 10 हजार का बोनस.महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा एक हफ्ते की छुट्टी.सफाईकर्मियों को 16 हजार मिनिमम सैलरी और 10 हजार बोनस मिलेगा.लखनऊ. प्रयागराज महाकुंभ में शानदार समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों और अधिकारियों का सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महाकुंभ ड्यूटी में लगे 75 हजार पुलिस कर्मी और अफसरों के लिए बड़ी घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ ड्यूटी करने वाले हर पुलिसकर्मी और अफसर को महाकुंभ सेवा मेडल मिलेगा. सभी पुलिस कर्मियों, अफसरों को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र मिलेगा.

इसके अलावा महाकुंभ में लगे यूपी पुलिस के सभी नॉन गजेटेड पुलिसकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को दस हज़ार रुपए का स्पेशल बोनस भी दिया जाएगा. साथ ही महाकुंभ में लगे सभी पुलिसकर्मियों को चरणबद्ध तरीके से एक हफ़्ते की स्पेशल छुट्टी भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश पुलिस की क्षमता को आगे बढ़ता हुआ देखा है.

CM ने सभी का जताया आभारअभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की पूर्णाहुति के उपरांत यूपी पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ संवाद किया एवं बड़ा भोज कार्यक्रम में सहभाग किया. हमारे सुरक्षा बल के कर्मठ कार्मिकों के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि जितनी बड़ी ‘चुनौती’ थी, उतनी ‘ऊंची चोटी’ पर महाकुम्भ-2025 का आयोजन पहुंचा है. सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में सहयोगी सभी प्रतिबद्ध पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को हृदय से बधाई!”

सफाई और स्वास्थ्यकर्मियों को भी तोहफामुख्यमंत्री ने इससे पहले प्रयागराज में सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और नाविकों के संग भी संवाद किया और उनका सम्मान किया. सफाईकर्मियों के लिए 16 हजार रुपए मिनिमम सैलरी की घोषणा भी की.  साथ ही 10 हजार रुपए स्पेशल बोनोस देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 06:49 ISThomeuttar-pradesh10000 रुपए बोनस, एक हफ्ते की छुट्टी…महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को तोहफा

Source link