Wasim Akram called 24 year old indian explosive batsman abhishek sharma as dangerous like shahid Afridi | Abhishek Sharma: जमान या बाबर नहीं! 24 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज को अकरम ने बताया अफरीदी जैसा खूंखार

admin

Wasim Akram called 24 year old indian explosive batsman abhishek sharma as dangerous like shahid Afridi | Abhishek Sharma: जमान या बाबर नहीं! 24 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज को अकरम ने बताया अफरीदी जैसा खूंखार



Wasim Akram: फखर जमान और बाबर आजम इस समय वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी हैं. हालांकि, इनमें से किसी में भी वह विस्फोटक गुण नहीं है जो महान शाहिद अफरीद में था. इस स्टार ऑलराउंडर में पारी की पहली गेंद से ही चौके-छक्के उड़ाने की ताकत थी. पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में एक खिलाड़ी की शाहिद अफरीदी से तुलना की है. यह फखर जमान, बाबर आजम या कोई पाकिस्तानी नहीं, बल्कि 24 साल का एक भारतीय बल्लेबाज है, जो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर दुनिया में डंका बजा रहा है.
इस भारतीय का लिया नाम
टेन स्पोर्ट्स पर बातचीत में वसीम अकरम ने युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा की तुलना शाहिद अफरीदी से की. उन्होंने मुंबई में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें टी20 मैच में 37 गेंदों में शतक लगाने के लिए उनकी तारीफ की. अकरम ने कहा कि वह एक अच्छे फील्डर भी हैं और उन्हें अपने खेल पर फोकस करने की जरूरत है.
जमकर की तारीफ
अकरम ने कहा, ‘उसके पास जिस तरह की प्रतिभा है, मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छा फील्डर भी है. क्या खिलाड़ी है और क्या पारी खेली. 37 गेंदों में शतक. मैंने बूम बूम अफरीदी के बारे में सुना था और अब ये है. मैंने उसकी पारी देखी है और मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन हार्ड हिटिंग बल्लेबाज है. उसे बस अपने खेल पर फोकस करने की जरूरत है.’ वसीम अकरम ने दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के दौरान अभिषेक शर्मा के साथ अपनी मुलाकात को याद किया.
IND vs PAK मैच में मिले थे
अकरम ने बताया, ‘देखिए मैं उससे दुबई में मिला था. मैं डीपी वर्ल्ड बॉक्स में था. मैंने पहले उसे पहचाना नहीं. यह युवा लड़का मेरे पास आया और कहा ‘मैं अभिषेक शर्मा हूं’. मैंने कहा ‘वही अभिषेक जिसने मार मार के इंग्लैंड का डंबा बनाया.’ इस महान तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने कहा ‘बहुत बढ़िया बेटा.’ वह बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का है. मैंने उसकी बल्लेबाजी की कुछ क्लिप देखी हैं. मुझे लगता है कि उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है. मैंने उसे केवल एक सलाह दी. मैंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, सोचो तुम्हें अपने देश के लिए अगले 15-20 साल और खेलना है.’
बेखौफ बल्लेबाजी से बना रहे पहचान
24 साल के अभिषेक ने टी20 क्रिकेट में अपनी अद्भुत बैटिंग स्किल्स ने दुनियाभर के दिग्गजों को प्रभावित किया है. खासकर उनकी बेखौफ बल्लेबाजी से गेंदबाज भी हैरान रह जाते हैं. अभिषेक शर्मा भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच 535 रन बनाए हैं. अब तक के टी20 इंटरनेशनल करियर में अभिषेक दो शतक जमा चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने 135 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी, जो उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर है.
IPL 2024 में लगाया रनों का अंबार 
अभिषेक शर्मा की भारतीय टी20 टीम में एंट्री आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हुई. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाया. इस बल्लेबाज ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 16 मैचों में 484 रन जड़ दिए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा. आईपीएल में उनके करियर पर नजर डालें तो 63 मैचों में 1377 रन बना चुके हैं. अब वह 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक्शन में नजर आएंगे.



Source link