Last Updated:February 27, 2025, 21:48 ISTMathura Latest News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मुस्लिम युवक के साथ एक युवती का मामला इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दरअसल, युवती गांव जा रही थी जो मथुरा में पड़ता है. लेकिन तभी उसे रास्ते से मुस्लिम युवक अ…और पढ़ेंपीड़िता ने लगाए मुस्लिम युवक पर कई आरोप. हाथरस. यूपी के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक हिंदू युवती मथुरा जा रही थी, तभी उसे रास्ते में एक मुस्लिम युवक ने रोका और कहा कि मेरे साथ होटल चलो. युवती उसकी बातों में आ गई और खुशी-खुशी उसके साथ चली गई. जहां पहुंचते ही युवक ने प्यार से उससे तीन शब्द बोले, जिसे सुनते ही युवती के तेवर बदल गए और मुस्लिम युवक की झूठी बातों में आ गई. मुस्लिम युवक ने उससे कहा कि मुझसे शादी करोगी? यह सुन युवती को उसपर भरोसा हो गया और उसके साथ 3 बार संबंध बना लिए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, हाथरस जिले में शादी का झांसा देकर एक मुस्लिम युवक पर हिन्दू युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवक ने युवती से कोर्ट मैरिज की बात कहकर उसे अपने जाल में फंसाया और शहर के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं पीड़ित युवती ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से इस घटना की शिकायत करी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पंजाब नेशनल बैंक पहुंची महिला, बोली- ‘मेरा नाम और लॉकर’, सुनते ही मैनेजर के छूटे पसीने
वहीं पीड़ित युवती ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना 29 जनवरी की है,जब वह हाथरस से मथुरा में अपने पैतृक गांव जा रही थी. तभी शहर स्थित तालाब चौराहे पर आरोपी युवक दानिश अपने जीजा के साथ मिला और वह उसे गांव छोड़ने का बहाना बनाकर इगलास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट ले गया. युवती का आरोप है कि वहां आरोपी ने शादी का वादा करके तीन बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
संत प्रेमानंद महाराज कब तक रहेंगे जिंदा? अशुतोष राणा ने की भविष्यवाणी! सुन उड़ जाएंगे होश
आरोपी युवक दानिश ने 18 फरवरी को कोर्ट मैरिज करने की बात कही. जब पीड़िता हाथरस शहर पहुंची तो युवक वहां नहीं आया. इसी दौरान पीड़िता को पता चला कि युवक ने शादी कर ली है और उसकी शादी की दावत चल रही है. जब पीड़िता युवक के घर पहुंची तो उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की. उसका मोबाइल फोन छीन लिया और सबूत मिटाने के लिए रिसेट कर दिया. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अब पीड़ित युवती की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 21:48 ISThomeuttar-pradeshमथुरा जा रही थी हिंदू युवती, रास्ते में 3 बार बनाए मुस्लिम युवक से संबंध, और..