Last Updated:February 27, 2025, 20:47 ISTनोएडा हाट में 21 फरवरी से 10 मार्च तक सरस आजीविका मेला आयोजित होगा. 400 महिला शिल्पकार और 80 महिला उद्यमी भाग लेंगी. मेला प्लास्टिक-फ्री होगा और पारंपरिक व्यंजन मिलेंगे.X
नोएडा में शुरू हुआ सरस आजीविका मेला.हाइलाइट्सनोएडा हाट में 21 फरवरी से 10 मार्च तक सरस मेला होगा.400 महिला शिल्पकार और 80 महिला उद्यमी भाग लेंगी.मेला प्लास्टिक-फ्री होगा, पारंपरिक व्यंजन मिलेंगे.नोएडा: नोएडा वासियों का इंतजार खत्म होने वाला है. सालभर से जिस सरस आजीविका मेले का इंतजार किया जा रहा था, वह अब 21 फरवरी से नोएडा हाट, सेक्टर 33ए में आयोजित होने जा रहा है. यह मेला 10 मार्च तक चलेगा, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की हस्तकला, पारंपरिक शिल्प और क्षेत्रीय व्यंजनों का अनूठा संगम देखने और उसका लुत्फ उठाने को मिलेगा.यह पांचवीं बार है जब नोएडा में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस बार मेले को पूरी तरह प्लास्टिक-फ्री जोन बनाया गया है. दर्शकों को जूट या कपड़े का बैग लाने की सलाह दी गई है, वहीं सभी दुकानदारों को भी प्लास्टिक बैग में सामान न बेचने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. मेले में आने वाले लोग क्लॉथ एटीएम बैग स्टॉल से मात्र 10 रुपये में थैला खरीद सकते हैं.
400 महिला शिल्पकारों की भागीदारीइस मेले में 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार अपनी पारंपरिक कला और हस्तशिल्प प्रदर्शित करेंगी. इनमें हाथ से बनी साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, हस्तकला उत्पाद और अन्य आकर्षक वस्त्र शामिल होंगे. इसके अलावा, मेले में 85 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.इस बारे में जानकारी देते हुए स्वाति शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने बताया कि इस वर्ष देशभर की 400 से अधिक ‘लखपति दीदियां’ इस मेले में विशेष मेहमान के रूप में भाग लेंगी. ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं और अपने क्षेत्र की प्रमुख कारीगरों में शामिल हैं.
पारंपरिक व्यंजनों का मिलेगा स्वादइस बार सरस आजीविका मेले का इंडिया फूड कोर्ट भी खास आकर्षण रहेगा, जहां देशभर के 20 राज्यों की 80 महिला उद्यमी अपने प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत करेंगी. मेले में अदरक चाय, चाप, दाल कॉफी, पापड़, एप्पल जैम, अचार जैसी प्राकृतिक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध होगी.
बच्चों के लिए मनोरंजन का खास इंतजामइस बार मेले में बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन ज़ोन तैयार किया गया है, जिसमें झूले, कठपुतली शो, मैजिक शो और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे.वहीं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस बार मेले में प्लास्टिक बैग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. सभी दर्शकों से अपील की गई है कि वे अपने साथ जूट या कपड़े का थैला लेकर आएं या फिर मेले में लगे क्लॉथ एटीएम से मात्र 10 रुपये में थैला खरीदें.स्टॉल लगाने वाले सभी लखपति दीदी और अन्य दुकानदारों को भी प्लास्टिक की थैलियों में सामान न बेचने की अपील की गई है, ताकि मेले को पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सके.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 20:47 ISThomeuttar-pradeshनोएडा वालों, तैयार हो जाओ! लौट आया है आपका फेवरेट सरस मेला, जहां मिलेगा शॉपिंग