Mohammad Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरा सपना साबित हुआ. करीब तीन दशक के लंबे समय बाद पाकिस्तान को ICC इवेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन हुआ क्या. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाक टीम एक जीत के लिए तरसती दिखी. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से धोया तो दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से धूल चटा दी. दो हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के साथ जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई होगी, लेकिन बारिश ने उसके सारे अरमान चूर-चूर कर दिए, क्योंकि इस मैच का टॉस तक नहीं हो पाया. इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर ऐसा धब्बा लग गया, जो उन्हें आजीवन कचोटता रहेगा.
बारिश के चलते रद्द हुआ आखिरी मैच
मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप ए मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने पहले दो ग्रुप मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. दोनों टीमों को इस मैच से सांत्वना जीत की तलाश थी लेकिन बारिश ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. लगातार बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था. मौसम में सुधार नहीं होने के कारण मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद खेल रद्द कर दिया. खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका.
रिजवान की कप्तानी पर लगा धब्बा
दरअसल, पाकिस्तान पहला टेस्ट प्लेइंग नेशन है, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक सीजन में एक भी जीत हासिल नहीं हुई. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली हो और वह पूरी प्रतियोगिता में एक भी मैच न जीते हों. सिर्फ केन्या एक ऐसा देश है, जिन्हें 2000 में मेजबानी मिली थी और वह अपने पहले ही मैच में भारत से आठ विकेट से हारकर बाहर हो गए थे. तब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नॉक-आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी. ऐसे में अब पाकिस्तान के नाम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
क्या बोले रिजवान?
टीम के निराशाजनक अभियान के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने देश के बेहतर खेल दिखाना चाहते थे. हम से उम्मीदें बहुत ज्यादा थी लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह हमारे लिए निराशाजनक है.’ उन्होंने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं. हमने पिछले कुछ मैचों में गलतियां की हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अब न्यूजीलैंड जा रहे हैं और उम्मीद है कि वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. जो गलतियां हमने यहां पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी, हम उससे सीख सकते हैं. और हम न्यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’