Last Updated:February 27, 2025, 19:48 ISTJhansi News : झांसी के लोगों को होली से पहले बड़ी सौगात मिली है. दांतों के इलाज में लोगों को हजारों रुपए खर्च करना पड़ता है लेकिन अब झांसी के इस सरकारी अस्पताल में मात्र 17 रुपए में स्केलिंग और 250 में रुट कैनाल …और पढ़ेंX
रोटरी डेंटल चेयर हाइलाइट्सझांसी में 17 रुपए में स्केलिंग और 250 में रूट कैनाल होगा.मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में नई सुविधाएं शुरू.गरीब मरीजों को सस्ते में मिलेगा दांतों का इलाज.झांसी : मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग का आधुनिक माइनर ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो गया है. इसका शुभारंभ हो गया. इसकी खासियत यह है कि अब मरीज की जांच के बाद के तुरंत ही उसके दांतों का एक्सरे हो सकेगा. अभी तक माइनर ओटी में दांतों की सफाई, मसूड़ों में सूजन आदि का ही उपचार होता है. एक्स-रे के लिए रोगी को लंबी लाइन में लगना पड़ता था. अब दंत रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर में 2 अत्याधुनिक डेंटल चेयर लगा दी गई हैं.इस नई सुविधा के शुरु होने से बुंदेलखंड के लोगों को काफी लाभ होगा
दांतों का जो इलाज प्राइवेट में 6 से 7 हजार रुपए होता है, वह इलाज मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 17 रुपए से लेकर 250 रुपए तक में हो जायेगा. इस क्लिनिक में रूट कैनाल, फाइलिंग, स्केलिंग, प्रिवेंटिव डेंटल ट्रीटमेंट, डेंटल एक्सट्रेक्शन, पल्प कैपिंग, रेस्टोरेटिव प्रोसीजर, डायरेक्ट इनडायरेक्ट पल्प कैपिंग आदि की सुविधाएं सरकारी दरों पर उपलब्ध रहेंगी. मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में शुरू हुए इस नए क्लिनिक के उद्घाटन गरीब लोगों को काफी मदद मिलेगी. बिमल कुमार दुबे ने कहा कि रोटरी क्लब की मदद से यह परियोजना पूरी होगी. इस पहल से गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
सस्ते में होगा इलाजरोटरी क्लब कि देवप्रिया उकसा ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लंबे समय से इस क्लीनिक को शुरु करने के लिए योजना बनाई जा रही थी. आज लोग दंत स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं हैं. कई लोग महंगी इलाज की वजह से डॉक्टर को नहीं दिखाते हैं. लेकिन, अब यह सुविधा शुरु हो जाने से लोगों को सस्ते में अच्छा इलाज मिलेगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 19:48 ISThomeuttar-pradesh17 रुपए में स्केलिंग… 250 में रुट कैनाल, यहां मिलेगा दांतों का सस्ता इलाज