Sachin Tendulkar post on Afghanistan victory goes viral Ibrahim Zadran reply wins hearts champions trophy | अफगानिस्तान की जीत पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट वायरल, इब्राहिम जादरान ने कहा- जिस आदमी ने…

admin

Sachin Tendulkar post on Afghanistan victory goes viral Ibrahim Zadran reply wins hearts champions trophy | अफगानिस्तान की जीत पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट वायरल, इब्राहिम जादरान ने कहा- जिस आदमी ने...



ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ा दिया. इस जीत ने उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल दिए हैं. अफगानिस्तान अगर 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह अंतिम-4 में पहुंच जाएगा. इंग्लैंड पर उसकी जीत ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का दिल जीत लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अफगान टीम की तारीफ की है.
जादरान और उमरजई का कमाल
इब्राहिम जादरान की शानदार 177 रन की पारी और अजमतुल्लाह उमरजई के 5 विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. उसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी अंग्रेजों को हराया था. बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जादरान को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से भी प्रशंसा मिली. अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सफलता और खासकर जादरान के हालिया शतक के बाद सचिन काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें: Shocking: यूनिस खान ने पाकिस्तान की जगह अफगानिस्तान को क्यों चुना? राशिद लतीफ ने कर दिया खुलासा
सचिन ने जमकर की तारीफ
मैच के बाद तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अफगानिस्तान के क्रिकेट जगत में बढ़ते कद को स्वीकार करते हुए कहा, ”अफगानिस्तान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार और निरंतर विकास प्रेरणादायक रहा है. आप उनकी जीत को अब उलटफेर नहीं कह सकते. उन्होंने इसे अब आदत बना लिया है. जादरान के शानदार शतक और उमरजई के पांच विकेट ने अफगानिस्तान के लिए एक और यादगार जीत सुनिश्चित की.”
 
What an honour it is to be praised by the very man who inspired generations to pick up the bat @sachin_rt
Your words mean a lot to me and to cricket in Afghanistan. Thank you, sir. https://t.co/QHTsrmc8Ob
— Ibrahim Zadran (@IZadran18) February 27, 2025
 
सचिन के पोस्ट खुश हुए जादरान
सचिन के ट्वीट को पढ़कर जादरान काफी खुश हुए और उन्होंने रिप्लाई देकर आभार जताया. जादरान ने लिखा, ”सचिन, जिस व्यक्ति ने पीढ़ियों को बल्ला उठाने के लिए प्रेरित किया, उनसे प्रशंसा पाना कितना सम्मान की बात है. आपके शब्द मेरे और अफगानिस्तान में क्रिकेट के लिए बहुत मायने रखते हैं. धन्यवाद, सर.”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: इंग्लैंड को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी! स्टीव स्मिथ के लिए बजी खतरे घंटी
मैच में क्या हुआ?
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी के दौरान रिकॉर्ड तोड़े और टीम को 325/7 का अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की. जादरान ने 146 गेंद की पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए. इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के लगाए. मोहम्मद नबी ने 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद अफगानिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही. उन्होंने अधिकांश समय इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा और अंततः जीत हासिल की. जो रूट ने 120 रन बनाए, लेकिन वह इंग्लैंड को जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर सिमट गई. उमरजई ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट लिए. शतकवीर जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.



Source link