After Bhajan Kirtan at this place of village Mata! Two names were changed by China, fate, today the country is name in the world .

admin

साल में सिर्फ 2 महीने मिलता है यह बैंगनी फल, शरीर में लाए घोड़े जैसी फुर्ती

Last Updated:February 27, 2025, 15:36 ISTबहराइच का गांवट माता मंदिर प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहां लखबीर सिंह लक्खा और मनोज तिवारी ने भजन-कीर्तन किया था. मंदिर की मान्यता है कि यहां मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं.X

बहराइच का प्रसिद्ध गांवट माता मंदिर.हाइलाइट्सगांवट माता मंदिर में लखबीर सिंह लक्खा और मनोज तिवारी ने भजन-कीर्तन किया.मंदिर में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं.मनोज तिवारी और लखबीर सिंह लक्खा की किस्मत यहां बदली.बहराइच: शहर में स्थित गांवट माता मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहां सदियों से श्रद्धालु माता रानी की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. यह मंदिर तब से मौजूद है, जब बहराइच शहर को बसाया गया था. खासतौर पर चैत्र रामनवमी और दुर्गा नवमी के दौरान यहां भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन होता है. इसी स्थान पर टी-सीरीज के फेमस भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार व राजनेता मनोज तिवारी ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया था. उस समय ये दोनों साधारण कलाकार थे, लेकिन मां गांवट की कृपा से आज ये दोनों देशभर में मशहूर हैं.

मनोज तिवारी ने दो बार किया भजन-कीर्तनमंदिर के पुजारी विनय पांडे ने बताया, मनोज तिवारी जब बनारस में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने गांवट माता मंदिर में दो बार भजन संध्या का आयोजन किया था. उस समय वे भोजपुरी इंडस्ट्री में नए थे, लेकिन बाद में उन्होंने न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाया, बल्कि राजनीति में भी अपनी एक मजबूत पहचान बनाई.

लखबीर सिंह लक्खा भी आए मंदिर लखबीर सिंह लक्खा, जिनका नाम भक्ति गीतों की दुनिया में सबसे आगे लिया जाता है, उन्होंने भी गांवट माता मंदिर में तीन बार दुर्गा नवमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया था. तब वे टी-सीरीज से नहीं जुड़े थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट भजन दिए, जो आज भी नवरात्रि और अन्य धार्मिक आयोजनों में गूंजते हैं.

मनोकामनाएं पूरी करती है माता रानीमंदिर के पुजारी का कहना है कि यह स्थान अत्यंत पावन और चमत्कारी है. जो भी सच्चे मन से मां गांवट के चरणों में आकर अपनी मुराद मांगता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है. शायद यही कारण है कि यहां भजन-कीर्तन करने वाले कलाकार भी आज शोहरत की ऊंचाइयों पर हैं. बहराइच का यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यहां होने वाले भजन-कीर्तन कार्यक्रमों ने कई कलाकारों की किस्मत भी बदली है. आज भी यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, जो मां गांवट के दरबार में आकर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 15:36 ISThomedharmइस मंदिर में भजन-कीर्तन के बाद चमकी इन नामचीन चेहरों की किस्मत, आज देश-दुनिया

Source link