Ibrahim Zadran Azmatullah Omarzai created stir afg beat eng Irfan Pathan Shoaib Akhtar celebrated video viral | इब्राहिम जादरान और उमरजई ने काटा गदर तो नाचने लगे इरफान पठान, जमकर झूमे शोएब अख्तर, Video वायरल

admin

Ibrahim Zadran Azmatullah Omarzai created stir afg beat eng Irfan Pathan Shoaib Akhtar celebrated video viral | इब्राहिम जादरान और उमरजई ने काटा गदर तो नाचने लगे इरफान पठान, जमकर झूमे शोएब अख्तर, Video वायरल



Ibrahim Zadran Irfan Pathan, Shoaib Akhtar: इंग्लैंड का आईसीसी आयोजनों में खराब प्रदर्शन जारी है. उसे चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टूर्नामेंट में जोस बटलर की टीम का सफर समाप्त हो गया. अफगान टीम ने जीत के साथ अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है. इससे पहले उसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी अंग्रेजों को शिकस्त दी थी.
डांस करने लगे इरफान
अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत में जश्न मनाया गया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान इंग्लैंड की हार के बाद खुशी से नाचने लगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो भी शेयर किया.  इसे लोगों ने काफी पसंद किया. इरफान अफगान क्रिकेटरों के साथ करीबी रिश्ता साझा करते हैं, इसलिए जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड पर जीत हासिल की तो वह इंस्टाग्राम पर ‘अफगान जलेबी’ गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए. गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बाद भी इरफान का राशिद खान के साथ डांस वायरल हो गया था.
 

 
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Semifinals Scenarios: सेमीफाइनल में किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत? इंग्लैंड की हार ने सबकुछ उलझाया
शोएब ने शेयर किया वीडियो
दूसरी ओर, पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने अफगान टीम को बधाई दी.  वह लाइव मैच देख रहे थे और आदिल रशीद के आउट होते ही झूमने लगे. उन्होंने कहा, ”वेल डन अफगानिस्तान.”
 
What a win…. pic.twitter.com/lG2k8REtMN
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 26, 2025
 
ये भी पढ़ें: नमाज के लिए बनाया WhatsApp ग्रुप…इमाम उल हक के बयान से मची सनसनी, मोहम्मद रिजवान की खोली पोल
मैच में क्या हुआ?
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी के दौरान रिकॉर्ड तोड़े और टीम को 325/7 का अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की. जादरान ने 146 गेंद की पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए. इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के लगाए. मोहम्मद नबी ने 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद अफगानिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही. उन्होंने अधिकांश समय इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा और अंततः जीत हासिल की. जो रूट ने 120 रन बनाए, लेकिन वह इंग्लैंड को जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर सिमट गई. उमरजई ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट लिए. शतकवीर जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.




Source link