UP के जंगलों में पहली बार दिखा ये दुर्लभ पक्षी… उड़ते कीड़ों का करता है शिकार, जानें और खासियत

admin

UP के जंगलों में पहली बार दिखा ये दुर्लभ पक्षी... उड़ते कीड़ों का करता है शिकार

Last Updated:February 27, 2025, 13:40 ISTLittle Pied Fly Catcher : दुर्लभ पक्षी लिटिल पाइड फ्लाईकैचर आमतौर हिमालय, पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में पाया जाता है. यह आकार में छोटा और सुगठित होता है. यह पक्षी उड़ते हुए कीड़ों, मछलियों को अपना शिकार बनात…और पढ़ेंसांकेतिक फोटो.हाइलाइट्सपीलीभीत में पहली बार दिखा लिटिल पाइड फ्लाईकैचर.यह पक्षी हिमालय और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है.यह पक्षी उड़ते कीड़ों का शिकार करता है.पीलीभीत. पीलीभीत टाइगर रिजर्व वैसे तो बाघ, तेंदुएं के लिए फेमस है लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जैव विविधता और बेहतर जलवायु बाघ-तेंदुओं के साथ अब दुर्लभ पक्षियों को रास आने लगी है. बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर विश्व पटल पर पहचान बना चुके तराई के इस जंगल में कई अन्य ऐसे पक्षियों की प्रजातियां भी देखी जा रही है, जो बेहद कम देखने को मिलती है. अभी तक पीलीभीत में साढे 350 से अधिक प्रजाति के पक्षियां रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन अब पीलीभीत के युवा पक्षी प्रेमी ने एक ऐसे पक्षी की प्रजाति को खोजा है, जो आज तक यूपी में नहीं देखी गई थी.

पीलीभीत टाईगर रिजर्व में न केवल बाघ और वन्यजीवों की भरमार है, बल्कि यहां पक्षियों और तितलियों की भी 350 अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. पक्षी प्रेमी अख्तर मियां खां ने लिटिल पाइड फ्लाईकैचर को पीलीभीत के जंगल में देखा ही नहीं बल्कि उसे अपने कैमरे में कैद किया है. अख्तर मियां ने पीलीभीत के जंगलों में पाई जाने वाली 350 से अधिक पक्षियों को सूचीबद्ध किया है. अख्तर लंबे अरसे से पक्षियों के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पहली बार दिखा ये दुर्लभ पक्षीलोकल 18 से बातचीत के दौरान पक्षी प्रेमी अख्तर मियां बताते है कि लिटिल पाइड फ्लाईकैचर मुख्यतः हिमालय और दक्षिण-पूर्व एशिया के उपोष्णकटिबंधीय या उष्णकटिबंधीय नम जंगलों में पाया जाता है. जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि यह उड़ने वाले कीड़ों को पकड़ता है. यह पक्षी आमतौर पर उत्तर प्रदेश में नहीं देखा जाता है. लेकिन इसे प्रथम बार इस फरवरी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे हुए हिस्से में देखा गया है जो कि जैवविविधता के लिहाज से अच्छा संकेत है. इस पक्षी को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र व वन से सटे एक होम स्टे के पास देखा गया.

भारत में यहां पाया जाता है ये पक्षीअख्तर मियां बताते हैं कि यह हिमालायन पक्षी है जो दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है. इसको आज तक उत्तर प्रदेश के किसी भी जंगल में देखा नहीं गया है. इस पक्षी को अब तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश आदि में देखा गया है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि लिटिल पाइड फ्लाई कैचर का पीलीभीत में पाया जाना यहां की जैव विविधता व अनुकूल आबोहवा को दर्शाता है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 13:40 ISThomeuttar-pradeshUP के जंगलों में पहली बार दिखा ये दुर्लभ पक्षी… उड़ते कीड़ों का करता है शिकार

Source link