सावधान! UP के इस शहर में सड़क पर टहलता दिखा बाघ, दहशत से घरों में कैद हुए लोग, पुलिस ने किया अलर्ट

admin

Jharkhand: धनबाद में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, जमशेदपुर के लोगों को राहत, रांची...

Last Updated:February 27, 2025, 07:28 ISTलखीमपुर खीरी के पलिया नगर में बाघ दिखने से दहशत फैल गई. पुलिस और वन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी. दुधवा नेशनल पार्क पास होने से बाघों का आना बढ़ा है.X

पलिया नगर की सड़कों पर बाघ (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्सलखीमपुर खीरी में बाघ दिखने से दहशतपुलिस और वन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दीदुधवा नेशनल पार्क पास होने से बाघों का आना बढ़ालखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया नगर में कोतवाली परिसर के पास एक बाघ को सड़क पर टहलते देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. साथ ही, प्रशासन ने घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

जंगल से आबादी में क्यों आ रहे हैं बाघ?पलिया नगर से दुधवा नेशनल पार्क की दूरी महज 12 किलोमीटर है. हाल के दिनों में जंगलों से निकलकर बाघों के रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग की टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. कोतवाली परिसर से कुछ ही दूरी पर उसे देखा गया था, जिससे आसपास के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.

दुधवा नेशनल पार्क: बाघों का घरदुधवा नेशनल पार्क, लखीमपुर खीरी जिले के तराई क्षेत्र में स्थित है और यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. यहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और बाघों समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार करते हैं. किशनपुर सेंचुरी रेंज में अक्सर बाघ देखे जाते हैं, लेकिन अब ये जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

वन विभाग ने की अपीलपलिया नगर में कोतवाली परिसर के पास रात में बाघ के घूमने की खबर से प्रशासन सतर्क हो गया है. वन विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर और सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान शुरू किया है, ताकि लोग सतर्क रहें और बाघ से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 15:44 ISThomeuttar-pradeshसावधान! UP के इस शहर में सड़क पर टहलता दिखा बाघ, दहशत से घरों में कैद हुए लोग

Source link