MS dhoni csk ipl 2025 t shirt sparks retirement rumors on social media chennai super kings | IPL में आखिरी बार नजर आएंगे धोनी? ऐसी टी-शर्ट पहने दिखे कि फैंस की धुकधुकी बढ़ गई

admin

MS dhoni csk ipl 2025 t shirt sparks retirement rumors on social media chennai super kings | IPL में आखिरी बार नजर आएंगे धोनी? ऐसी टी-शर्ट पहने दिखे कि फैंस की धुकधुकी बढ़ गई



MS Dhoni IPL 2025: एमएस धोनी, वो दिग्गज जिसने भारत को सबसे ज्यादा 3 ICC टूर्नामेंट जिताए हैं – टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी. 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दोनों को एक्शन में देखने के लिए उनके करोड़ों फैंस आईपीएल का इंतजार करते हैं, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में धमाल मचाते नजर आते हैं. बीते सीजन उनके आईपीएल से संन्यास की खबरों ने जमकर तूल पकड़ा. अब आगामी आईपीएल सीजन से भी पहले उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच उनकी एक टी-शर्ट ने फैंस की धुकधुकी बढ़ा दी.
फैंस की बढ़ गई धुकधुकी
माही के फैंस चाहते हैं कि वह अपने हीरो को आईपीएल में खेलते देखें. हालांकि, एक समय तो ऐसा आएगा ही जब वह आईपीएल को अलविदा कह देंगे. अब आगामी आईपीएल सीजन से पहले एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में शामिल होने के लिए बुधवार को चेन्नई पहुंचे. फैंस की धड़कन तब तेज हो गईं जब धोनी की टी-शर्ट पर एक कोड को देखा गया, जिससे उनके रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं.
26 फरवरी को चेन्नई पहुंचने पर धोनी की टी-शर्ट पर ‘एक आखिरी बार’ लिखा हुआ देखा गया. हालांकि, यह साफ-साफ शब्दों में नहीं लिखा हुआ था, बल्कि एक कोड में लिखा था, जिसे डिकोड किया गया था तो सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. 
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 26, 2025
धोनी ने आईपीएल 2025 से पहले हाल ही में कहा था कि 43 साल की उम्र में भी आईपीएल में आगे बढ़ने के लिए उन्हें क्या प्रेरित करता है. 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि आईपीएल के दो महीनों के लिए तैयार होने के लिए उन्हें साल में कम से कम 6-8 महीने काम करना पड़ता है. 
2025 में फिर रंग जमाएंगे माही
चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम में धोनी ने कहा, ‘मेरे लिए, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा भारत को जीत दिलाने में योगदान देना था. अब जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, तो मैं यह नहीं कह सकता कि यह पहले जैसा ही है, लेकिन मेरे लिए अब, यह खेल के प्रति प्रेम है.’ जुलाई 2025 में धोनी 44 साल के हो जाएंगे, लेकिन पूर्व कप्तान ने अपनी फिटनेस के स्तर को बनाए रखा है. धोनी 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल 2024 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सभी 14 मैचों में हिस्सा लिया और 220 की असाधारण स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.



Source link