महाकुंभ स्‍नान कर परिजनों के साथ खुशी-खुशी वापस लौटे, घर के बाहर खड़ी थी कार, आवाज आने पर भागकर देखा, निकल पड़ी चीख

admin

विशेष श्रृंगार के लिए प्रसिद्ध है पाली का यह मंदिर, भक्तों की उमड़ती है भीड़

Last Updated:February 26, 2025, 17:19 IST
महाकुंभ से लौटने के बाद नोएडा में रहने वाले परिवार के साथ ऐसी घटना घट गयी, जिसे वो जीवनभर भूल नहीं पाएगा. कार को घर के बाहर खड़ी करने के बाद सब हो गए, आवाज होने पर भागकर देखा तो चीख निकल पड़ी.कुछ ही देर में हो गया कांड.नोएडा. नोएडा में रहने वाला एक परिवार महाकुंभ स्‍नान के बाद वापस लौटा. सभी लोग खुश इस यात्रा से खुश थे. प्रयागराज वो गाड़ी से गए थे, वहां पर संगम तक आसानी से पहुंच गए, इस वजह से उन्‍हें कोई असुविधा नहीं हुई. गाड़ी से यात्रा की वजह से परिजनों को थकान जरूर लगी थी. परिजनों को गेट के पास उतारा. इसके बाद गाड़ी को पास सामने खड़ी कर दिया. आवाज होने पर देखने गए तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज कराया गया.

नोएडा के सेक्टर 20 में आरके अग्रवाल रहते हैं. परिजनों की इच्‍छा हुई कि सभी लोग महाकुंभ जाकर स्‍नान करें. ट्रेनों में मारामारी देखकर यह तय हुआ कि गाड़ी से ही प्रयागराज तक की यात्रा की जाए. सभी लोग कार में सवार होकर प्रयागराज के निकल पड़े. पूरा सफर आसानी से कट गया, स्‍नान भी अच्‍छा हुआ, लेकिन वापस आते ही उनके साथ ऐसा हुआ कि यह यात्रा हमेशा याद रहेगी.

सेक्‍टर 20 थाने में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट के अनुसार परिजनों के साथ वापस लौटने के बाद थकान की वजह से गाड़ी गेट तक ले गए और वहां पर सभी परिजनों को उतार दिया. इसके बाद गेट पर बाहर एक पेड़ के नीचे गाड़ी को खड़ी कर दिया.यहां पर लोग अकसर गाड़ी खड़ी करते हैं. थकान की वजह से घर जाकर सभी परिजन सो गए.

कार के चारों पहिए उतार लिए

रिपोर्ट के अनुसार किसी चीज का सुबह सुबह आवाज आयी. वो भागकर घर से बाहर गए. कार को देखते ही उनके होश उड़ गए. क्‍योंकि चोरों ने रात में कार के चारों पहिए उतार लिए थे. एक बारगी यह देखकर उनको विश्‍वास नहीं हुआ, क्‍योंकि देर रात में ही कार खड़ी की थी, कुछ ही समय बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. आसपास के सीसीटीवी खंगाले लेकिन उन्‍हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया.

Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 17:19 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ स्‍नान कर खुशी-खुशी कार से लौटे, आवाज सुन बाहर भागे,निकल पड़ी चीख

Source link