बांग्लादेश से भी थरथरा रहा पाकिस्तान, यहां भी लुटी इज्जत तो लग जाएगा पुराना ‘दाग’, डरावने हैं आंकड़े| Hindi News

admin

बांग्लादेश से भी थरथरा रहा पाकिस्तान, यहां भी लुटी इज्जत तो लग जाएगा पुराना 'दाग', डरावने हैं आंकड़े| Hindi News



Pakistan vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को लगातार दो मैच हारने के बाद रिटर्न टिकट मिल चुका है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान को डर सता रहा है. अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम 27 फरवरी को खेलेगी. भले ही रिजवान एंड कंपनी का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन अगर यह भी मैच पाक टीम गंवा देती है तो रिजवान की कप्तानी पर भी गहरा दाग लग जाएगा. साल 2013 में यही धब्बा मिस्बाह-उल-हक पर लग गया था. 
भारत और न्यूजीलैंड ने रौंदा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने बुरी तरह रौंद दिया. हार के बाद पाकिस्तान की खूब हाय-हाय हुई. टीम पर गाज गिरने की भी नौबत आने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला कराची में था, घर में भी पाकिस्तान भीगी बिल्ली साबित हुई. इसके बाद भारत से दुबई में हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल से ही पत्ता साफ हो गया था.  
नहीं जीते तो काम तमाम
पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. साल 2017 में पाकिस्तान विजेता था, लेकिन अब जीत को तरसता नजर आ रहा है. कप्तान रिजवान की नींदे उड़ी होंगी कि एक बार फिर टीम हार जाती है तो उनकी कप्तानी पर गाज गिरना तय है. जीत का खाता खोले बिना ही पाकिस्तान को टूर्नामेंट से विदाई लेनी होगी. साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी एकमा सीजन था जब पाकिस्तान बिना जीत के लौटा था. 
ये भी पढ़ें… गिल का ODI क्रिकेट पर राज कायम तो कोहली की धमाकेदार वापसी, PAK के खिलाफ शतक का मिला इनाम
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन उलटफेर का कोई पता नहीं. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट में सुर्खियां बटोरने में कामयाब नहीं हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रिजवान एंड कंनपी आखिरी मैच में लाज बचाने में कामयाब होते हैं या नहीं. 



Source link