आयुर्वेद में कई औषधीय पौधों का जिक्र किया गया है लेकिन इन सब में अर्जुन के पेड़ को विशेष रूप से हार्ट और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अमृत समान माना गया है. इसकी छाल और फल में मौजूद पोषक तत्व दिल की बीमारियों से लेकर, इम्युनिटी बढ़ाने और हड्डियों को मजबूत करने तक में सहायक होते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर को कई रोगों से बचाया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं अर्जुन के अनोखे फायदे.