What is Measles: दुनिया के सुपरपॉवर कंट्री में खसरा ने कहर मचा रखा है. अमेरिका के वेस्ट टेक्सास के रूरल एरिया में मीजिल्स के मामले में बढ़कर 124 हो गए हैं और 18 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने बीते मंगलवार को ये जानकारी दी. हिंदी में इसे खसरा भी कहते हैं जो एक हाइली इंफेक्शियस डिजीज है. इसका प्रकोप ज्यादातर एक क्षेत्र में मेनोनाइट समुदाय में देखा जा रहा है. ये 9 काउंटी में फैला हुआ है, जिनमें न्यू मैक्सिको, डॉसन, गेसन, योआकम, एक्टर, ल्यूबक, लिन, मार्टिन और डेलम काउंटी शामिल हैं.
सेहत का दुश्मनखसरा (Measles) एक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो खास तौर से बच्चों को प्रभावित करती है. ये बेहद इंफेक्शियस होती है और तेजी से एक इंसान से दूसरे में फैलती है. अगर वक्त पर इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर परेशानियां पैदा कर सकता है. आइए जानते हैं कि खसरा क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण और बचाव के तरीके.
खसरा क्या है?खसरा एक वायरल इंफेक्शन है, जो मोरबिलीवायरस (Morbillivirus) के कारण होता है. यें शरीर में दाखिल होने के बाद तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते और सांस से जुड़ी परेशानियां पैदा करता है. आमतौर पर ये छोटे बच्चों को प्रभावित करता है, लेकिन अगर वैक्सिनेशन न हो तो बड़े भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.
खसरा कैसे फैलता है?
1. ये हवा के जरिए फैलने वाला इंफेक्शन है, जो संक्रमित शख्स की छींक, खांसी और सांस के कॉन्टैक्ट में आने से दूसरों को संक्रमित कर सकता है.
2. इंफेक्टेड इंसान के नजदीकी कॉन्टैक्ट में आने या उनके इस्तेमाल किए गए सामान को छूने से भी वायरस फैल सकता है.
3. ये वायरस हवा में कई घंटों तक जिंदा रह सकता है और आसानी से एक से दूसरे इंसान में जा सकता है.
खसरा कितना खतरनाक है?1. खसरा से पीड़ित बच्चों में निमोनिया, डिहाइड्रेशन, ब्रेन इंफेक्शन (एन्सेफलाइटिस) और अंधापन जैसी परेशानियां हो सकती हैं.2. कुपोषित बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है.3. ये मौत का कारण भी बन सकता है, खासकर अगर सही समय पर इलाज न मिले.
खसरा के लक्षण
1. तेज बुखार (104°F तक)2. खांसी और नाक बहना3. आंखों में लालिमा और पानी आना4. शरीर पर छोटे लाल चकत्ते (रैशेज)5. भूख न लगना और थकान6. गले में खराश और कमजोरी
खसरा से बचाव के उपाय1. वैक्सिनेशन: खसरा-रूबेला (MR) या MMR वैक्सीन जरूर लगवाएं.2. साफ-सफाई: संक्रमित शख्स से दूरी बनाए रखें और हाथ धोने की आदत डालें.3. इम्यूनिटी बढ़ाएं: पोषण से भरपूर भोजन और विटामिन ए वाले फूड्स खाने पर जोर दें4. इंफेक्शन होने पर अलग रखें: संक्रमित शख्स को दूसरों से अलग रखें और डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.