IPL 2025 Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. टीम के कप्तान और खूंखार गेंदबाज पैट कमिंस चोट के बाद मैदान पर लौट आए हैं. उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. कमिंस को नीलामी से पहले सनराइजर्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उनकी कप्तानी में टीम पिछली बार फाइनल तक पहुंची थी. सनराइजर्स को खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए थे चोटिल
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेलेगा और कमिंस की फिटनेस उस मुकाबले के लिए बेहद अहम होगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जनवरी 2025 में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद से मैदान से बाहर हैं. सीरीज के दौरान उनके टखने की चोट उभर आई थी, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वापस दिलाने में मदद करने के उद्देश्य से खेलते रहे. हालांकि, वह इसके बाद श्रीलंका दौरे और पाकिस्तान में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें: बर्बाद हो जाएगा क्रिकेट…पाकिस्तान के बाहर होने पर फूटा इमरान खान का गुस्सा, मोहसिन नकवी पर दागे सवाल
पैट कमिंस ने क्या कहा?
कमिंस फिर से मैदान पर लौटने के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी योजना आईपीएल में वापसी करने की है. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कमिंस ने कहा, ”टखना सब ठीक है. इसे अच्छा आराम मिला है और फिर धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जो आपको तब नहीं मिल पाता जब आप बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं. यह काफी समय से उतना ही मजबूत महसूस कर रहा है जितना कि यह रहा है. आईपीएल के लिए ठीक होना चाहिए, यही योजना है. इसलिए कुछ हफ्ते गेंदबाजी के हैं. वापस सुधार कर रहा हूं और फिर उम्मीद है कि कुछ समय के लिए इसके बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगी.”
ये भी पढ़ें: फाइटर निकले दुनिया के ये 5 धाकड़ क्रिकेटर्स, कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर की वापसी
इस साल टी20 और वनडे में कम दिखेंगे कमिंस
कमिंस आईपीएल से पहले अपने वर्कलोड को बनाने के बारे में काफी आश्वस्त हैं. वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज सहित लगातार चार टेस्ट मैच खेलने पर भी विचार कर रहे हैं. वह इस साल के अंत में घर पर होने वाली एशेज के साथ कुछ वनडे और टी20 मैच छोड़ सकते हैं. कमिंस ने पिछले साल आईपीएल में शानदार कप्तानी की थी. उनकी टीम ने लगभग सारे मुकाबलों में तूफानी प्रदर्शन किया था. कमिंस ने पिछले सीजन में 16 मैच खेले थे और 18 विकेट लिए थे. वह आईपीएल में कुल 58 मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं.