Shubman Gill vs New Zealand Record: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम 4 मार्च को दुबई में यह मुकाबला खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया 2 मार्च को इन-फॉर्म टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी. दोनों को इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी हार नहीं मिली है. भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया है तो कीवी टीम ने भी इनदोनों को ही शिकस्त दी है. अब रविवार को होने वाला मुकाबला ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए होगा.
नंबर-1 बनने की जंग
भारत और न्यूजीलैंड के 2-2 मैचों में 4-4 अंक हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट बेहतर है. वह +0.863 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर है. टीम इंडिया का नेट रनरेट उससे थोड़ा कम +0.647 है. अब इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहेगी. ऐसे में सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर टीम से होगा. न्यूजीलैंड के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है. रोहित शर्मा और उनके साथी जबरदस्त फॉर्म में हैं. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अच्छे लय में हैं. खासकर कीवी टीम शुभमन गिल से खौफ में रहेगी.
हैदराबाद में गिल ने मचाई थी तबाही
शुभमन गिल ने दो साल पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बैंड बजा दिया था. हैदराबाद में उन्होंने दोहरा शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया. शुभमन ने 18 जनवरी 2023 में कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. गिल को उस पारी को न्यूजीलैंड की टीम अब तक नहीं भूल पाई होगी. उन्होंने हैदराबाद में चौके-छक्कों की बारिश कर दी थी. अपनी पारी में शुभमन ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए थे. उन्होंने 149 गेंद पर 208 रन बनाकर तबाही मचा दी थी.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में टूटेगा सौरव गांगुली का महान रिकॉर्ड! बस 4 कदम दूर खड़े विराट कोहली
भारत को मिली थी जीत
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवरों में 337 रनों पर सिमट गई थी. माइकल ब्रैसवेल ने 78 गेंद पर 147 रन बनाए थे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. उस मैच में खेलने वाले न्यूजीलैंड के छह क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्हें गिल की वो पारी अब तक याद होगी.
ये भी पढ़ें: फाइटर निकले दुनिया के ये 5 धाकड़ क्रिकेटर्स, कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर की वापसी
शानदार फॉर्म में गिल
शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले 5 वनडे में 4 बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में गिल ने क्रमश: 87, 60 और 112 रन बनाए थे. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली. गिल एक बार फिर से अपने बल्ले से कीवी गेंदबाजों को कूटना चाहेंगे. वह रेगिस्तान वाले देश में रनों का तूफान लाना चाहेंगे.