Last Updated:February 26, 2025, 11:14 ISTCISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सीआईएसएफ में नौकरियां निकली हैं. महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग अलग संख्या में भर्तियां निकली हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स. CISF Tradesmen Bharti, CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ में भर्तियां निकली हैं. हाइलाइट्सCISF में 1161 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां निकली हैं.10वीं पास उम्मीदवार 5 मार्च से आवेदन कर सकते हैं.सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह होगी.CISF Constable Tradesmen Recruitment: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सीआईएसएफ ने वर्ष 2025 के लिए कुल 1161 कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं, जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों, वह सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर 5 मार्च से आवेदन कर सकते हैं.
CISF Constable Vacancy 2025: किस पद पर कितनी वैकेंसी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)में जो कुल 1161 भर्तियां निकली हैं. इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 945 पद हैं, तो वहीं महिलाओं के लिए 103 वैकेंसी है. ईएसएम (ex-servicemen) के लिए 113 पदों पर नौकरियां हैं. सबसे अधिक 493 भर्तियां कांस्टेबल कुक की निकली हैं. इसी तरह कांस्टेबल वॉशरमैन की 262 वैकेंसी है. बॉर्बर यानि नाई के 199 पदों पर नौकरियां हैं. स्वीपर की 152 भर्तियां हैं. ट्रेलर के 23 पदों पर भर्तियां निकली हैं. कॉरपेंटर और मोची के 9, इलेक्ट्रीशियन और माली के 4-4 पदों पर वैकेंसी है. इसी तरह पेंटर और एमपी अटेंडेंट के दो पदों पर भर्तियां निकली हैं. वेल्डर और चार्ज मैकेनिक के एक एक पदों पर नौकरियां निकली हैं. इस तरह कुल मिलाकर 1161 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
CISF Constable Bharti: किसके लिए कितने पद?
CISF Constable Bharti 2025: किस पद पर कितने पुरुष कितनी महिलाएं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)में निकली वैकेंसी में कांस्टेबल कुक के लिए 400 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, तो 44 पदों पर महिला अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. इसी वॉशरमैन यानि धोबी के 262 पदों में से 24 पद महिलाओं के लिए हैं. 212 पुरुषों के लिए.स्वीपर के 152 पदों में से 123 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं और 14 पद महिलाओं के लिए. बॉर्बर यानि नाई के 199 में से 163 पद पुरुष उम्मीदवारों के हैं. 17 पद फीमेल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हैं. कारपेंटर के 9 में से 7 पद पुरुष एक पद महिला और एक ईएसएम (ex-servicemen) के लिए है
CISF Constable Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)की भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि ये योग्यता 3 अप्रैल 2025 को या उससे पहले पूरी कर ली गई हो. जहां तक आयुसीमा की बात है तो 1 अगस्त 2025 तक, उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
CISF Constable Salary: कितनी मिलेगी सैलरी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)में इन नौकरियों के लिए सेलेक्शन होने पर उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी.
First Published :February 26, 2025, 11:10 ISThomecareer10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, देखें किसके लिए कितनी वैकेंसी, सैलरी 69100