महाशिवरात्रि: डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

admin

जिसका था डर आखिरकार हो गया वही, चीन-पाकिस्तान ही नहीं अमेरिका भी हैरान!

Last Updated:February 26, 2025, 10:12 ISTमहाशिवरात्रि पर डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भीड़ बढ़ी.X

डीडीयू रेलवे स्टेशन चंदौली: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्नान के लिए जाने वाले और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं से पूरा स्टेशन खचाखच भरा हुआ है. इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है.

स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप रावत और जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त, आरपीएफ की विशेष कमांडो फोर्स ‘कोरस’ को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो श्रद्धालुओं को प्रयागराज से बिहार तक की यात्रा करा रही हैं.

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुप्रयागराज से लौट रहे कई श्रद्धालु डीडीयू जंक्शन पर उतरकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी भी जा रहे हैं. इससे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की संख्या में और भी वृद्धि हो गई है. आरपीएफ के जवान लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को लगातार आवश्यक सूचनाएं और दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके.

प्रशासन की प्राथमिकतास्टेशन प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. स्टेशन पर मेडिकल टीम भी उपलब्ध है, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान कर सकती है.
Location :Mughalsarai,Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 10:12 ISThomeuttar-pradeshडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

Source link