Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है? | Trending Quiz General Knowledge Question Do you know which animals milk contains the most protein

admin

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है? | Trending Quiz General Knowledge Question Do you know which animals milk contains the most protein



General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 –  इंसान का दिमाग कितने साल के बाद कमजोर होने लगता है? जवाब 1 –  जानकारों का मानना है, कि 60 साल की उम्र के बाद इंसान का दिमाग कमजोर होना शुरू हो जाता है.

सवाल 2 –  वो कौन से जानवर हैं, जो कांटे खाते हैं?जवाब 2 –  दरअसल, बकरियां और ऊंट ही वो जीव हैं, जो कांटे खाते हैं.
>
सवाल 3 –  दुनिया में किस जगह एक बोतल पानी की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा है?जवाब 3 –  Thevaluechainng.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत और सऊदी अरब ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत पानी से भी कम है.

सवाल  4 –  क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से चमड़ी सिकुड़ने लगती है?जवाब 4 –  शरीर में विटामिन सी की कमी से स्किन ढीली होने लगती है. बता दें कि विटामिन सी कोलेजन उत्पादन के लिए जरूरी है, इसलिए इस विटामिन की कमी से आपकी स्किन ढीली हो जाती है. स्किन में कोलेजन संश्लेषण कम होने से स्किन की दृढ़ता और लोच कम हो जाती है.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं, कौन-सा फल इंसान का मांस खाता है?जवाब 5 – अनानास इंसान का मांस खाता है.  दरअसल, यह ब्रोमेलैन प्रोटीन को तोड़ता है, यह आपके मांस को “खा” सकता है. इसी वजह से, यह मांस टेंडराइज़र में भी एक घटक है, लेकिन जैसे ही आप फल निगलते हैं, आपके पेट के एसिड मांस खाने वाले एंजाइम को नष्ट कर देते हैं.

सवाल 6 – क्या आप जानते हैं, किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?जवाब 6 – जानकारों का मानना है, कि भेंड़ के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link