ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने अपने दो पड़ोसियों बांग्लादेश और पाकिस्तान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. ग्रुप ए में उसे अब 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. कीवी टीम भी अंतिम-4 में पहुंच चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ग्रुप का आखिरी मैच एक तरह से वॉर्म-अप होगा. इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर नजरें रहेंगी.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट
कोहली के लिए यह टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में शतकीय पारी खेली थी. विराट ने दुबई की भारी गर्मी में नाबाद 100 रन बनाए थे. इस दौरान सिर्फ 7 चौके लगाए थे. 36 साल के इस खिलाड़ी ने 72 रन दौड़कर पूरे किए थे. कोहली ने उस पारी के दौरान वनडे में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए थे. इसके अलावा वह वनडे क्रिकेटर में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर भी बने थे.
गांगुली के रिकॉर्ड पर कोहली की नजर
एक मैच में इतनी सारी उपलब्धि हासिल करने वाले विराट की नजर अब एक और बड़े रिकॉर्ड पर है. वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन सकते हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पहले स्थान पर हैं. गांगुली ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 12 कैच लिए थे. उनके बाद राहुल द्रविड़, विराट, सुरेश रैना और युवराज सिंह का नंबर आता है. इन चारों ने 8-8 कैच के साथ उनके बाद दूसरे स्थान पर है. विराट अगले मैच में एक कैच लेकर द्रविड़, रैना और युवराज को पीछे छोड़ सकते हैं. अब देखना है कि कोहली इस टूर्नामेंट के दौरान गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान ने की आईसीसी के पैसे की घपलेबाजी? रावलपिंडी में खुल गई पीसीबी की पोल
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर
सौरव गांगुली- 12 कैचराहुल द्रविड़- 8 कैचविराट कोहली- 8 कैचसुरेश रैना- 8 कैचयुवराज सिंह- 8 कैच
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार का कसूरवार कौन? लपेटे में आए इमरान खान, इस गलती से बन गए विलेन
जयवर्धने सबसे आगे
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 15 कैच लिए हैं. उनके बाद सौरव गांगुली, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं. इन तीनों ने 12-12 कैच लपके हैं. साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी, पाकिस्तान के शोएब मलिक और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के खाते में 9-9 कैच हैं.