Last Updated:February 26, 2025, 09:15 ISTमशहूर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अखिलेश यादव पर अपन तंज कसा है. इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस सीजन 18 पर जाने को लेकर अपना पक्ष भी रखा. X
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्यमशहूर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज अपने अनोखे बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह ताज महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित यमुना आरती महोत्सव में भाग लेने आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने पहले बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने यमुना जी की आरती में हिस्सा लिया और यमुना की सफाई को लेकर जागरूकता का संदेश दिया.
मीडिया से बातचीत में अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर सभी राम बन जाएंगे तो कोई रावण भी रहेगा.” उन्होंने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव की कुंभ मेले पर की गई टिप्पणियों पर तंज कसा.
यमुना की सफाई को लेकर दिया संदेश
यमुना आरती के दौरान अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने नदी की सफाई पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ”अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर यमुना को साफ करें. यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सभी का कर्तव्य है.”
बिग बॉस में जाने को लेकर दिया बड़ा बयान
जब अनिरुद्ध आचार्य महाराज से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “जहां सनातन धर्म के लिए अच्छा हो, वहां जाना चाहिए. अगर कोई जगह बुरी है, तो वहां भी जरूर जाना चाहिए, ताकि बुरे लोग ठीक हो सकें.” उन्होंने बिग बॉस में जाने के अपने फैसले को सही ठहराया.
सनातन बोर्ड का समर्थन, वक्फ बोर्ड हटाने की मांग
सनातन बोर्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश में जो सनातन के लिए अच्छा हो, वही होना चाहिए. वहीं, वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि अगर देश में यह सब चीजें न हों, तो बेहतर होगा.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 09:15 ISThomeuttar-pradeshअनिरुद्ध आचार्य का अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- सब राम हो जाएंगे तो कोई रावण