Indian cricketer wants to become Pakistan head coach he has given India a dangerous batsman like Yuvraj Singh | पाकिस्तान का हेड कोच बनना चाहता है ये दिग्गज क्रिकेटर, भारत को दे चुका युवराज सिंह जैसा खूंखार बल्लेबाज

admin

Indian cricketer wants to become Pakistan head coach he has given India a dangerous batsman like Yuvraj Singh | पाकिस्तान का हेड कोच बनना चाहता है ये दिग्गज क्रिकेटर, भारत को दे चुका युवराज सिंह जैसा खूंखार बल्लेबाज



Pakistan Cricket:  पाकिस्तान का एक और आईसीसी इवेंट निराशाजनक रहा. अपनी मेजबानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रही. उसे 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी. तब उसने भारत-श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप को होस्ट किया था. 29 सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान लौटा, लेकिन टीम ने पूरे देश की नाक कटा दी. इसके बाद से मोहम्मद रिजवान और उनके साथियों की काफी आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान को मिला ऑफर
कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपनी टीम की आलोचना की है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाओं पर अपनी राय रखते हुए उन्हें लताड़ा है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान का कोच बनने में भी दिलचस्पी दिखाई और कहा कि वह इस टीम को एक साल में बना सकते हैं.
योगराज सिंह ने क्या कहा?
स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए योगराज ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को निशाने पर लेते हुए कहा, “वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं…कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं. वापस अपने देश जाइए और इन खिलाड़ियों का कैंप लगाएं. मैं देखना चाहता हूं कि आप में से कौन पाकिस्तान को विश्व कप जिता सकता है. मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे.”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार का कसूरवार कौन? लपेटे में आए इमरान खान, इस गलती से बन गए विलेन
खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं योगराज
योगराज एक कोच हैं और अपनी एकेडमी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं. कुछ साल पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी योगराज की देखरेख में ट्रेनिंग ली थी.इसके बाद अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में यादगार डेब्यू किया और अपनी पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने गोवा के लिए सभी प्रारूप खेले हैं. योगराज ने भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं. योगराज ने बेटे युवराज सिंह को क्रिकेट सिखाई थी. युवराज भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल हुए. उन्होंने 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 खेले. वह 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य थे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान ने की आईसीसी के पैसे की घपलेबाजी? रावलपिंडी में खुल गई पीसीबी की पोल
भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश भी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेलेगा जबकि न्यूजीलैंड 5 मार्च को दूसरे नॉकआउट मैच का हिस्सा होगा. भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई और न्यूजीलैंड का लाहौर में होगा.



Source link