यूपी के सुल्नापुर में लगने वाला है रोजगार मेला, यहां युवाओं को मिलेगा जर्मनी, जापान और संयुक्त अरब अमीरात में काम करने का मौका

admin

महाशिवरात्रि पर रखा है व्रत? इन 5 बातों का रखें ध्यान, दिन भर रहेंगे एनर्जेटिक

Last Updated:February 26, 2025, 08:14 ISTरोजगार मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई या 12वीं तथा स्नातक पास होना आवश्यक है. आईटीआई डिग्री धारकों के लिए विशेष पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी.जाब की सांकेतिक तस्वीर हाइलाइट्ससुल्तानपुर में 28 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.आईटीआई, 12वीं और स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.जर्मनी, जापान और यूएई में काम करने का मौका मिलेगा.सुल्तानपुर: जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा सुल्तानपुर में 28 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें युवाओं को सुल्तानपुर के आसपास क्षेत्रों के साथ-साथ जर्मनी, जापान और संयुक्त अरब अमीरात में कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा. इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे. इसके लिए कौन-कौन लोग पात्र होंगे और कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे. आइए आपको डिटेल्स में बताते हैं.

यहां लगेगा रोजगार मेला 

जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ दिनकर कुमार ने बताया कि कादीपुर के संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला सेवायोजन कार्यालय के मॉडल करियर सेंटर द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जो 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड, SIS ग्रुप तथा नैशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेंगी. जहां कंपनी अच्छे वेतन के साथ-साथ उपस्थिति बोनस भी प्रदान करेगी. सबसे खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह होनी चाहिए योग्यता 

रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई या 12वी तथा स्नातक पास होना आवश्यक है. आईटीआई डिग्री धारकों के लिए विशेष पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

पहले यहां कराएं रजिस्ट्रेशन 

जिला सेवायोजन अधिकारी, डॉ. दिनकर कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले www rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी रोजगार मेले का लाभ ले सकेंगे.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 07:57 ISThomecareerयूपी के सुल्नापुर में लगने वाला है रोजगार मेला, यहां विदेशों में मिलेगा काम

Source link